मेघ्ना आचार्
[[Image:
Meghna Achar
|225px]]
जन्म ३ नवंबर १९९६
मदुरै, कर्नाटक, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
शिक्षा

डीपीयएस मंगलूर संत अलोशियस काॅलेज मंगलूर

क्रैस्ट विश्वविद्यालय, बंगलूर्
धर्म हिन्दू

मेरा नाम है मेघ्ना आचार। मेरा जन्म ३ नवम्बर १९९६ मे मदुरै, तमिल नाडु मे हुअ था। मेरे पितजी का नाम है रविलोछन आचार ओर माँ का नाम है भ्रमरा आचार। मेरा एक बढा भाइ है, ईशान, जो मुझसे ६ साल बढा है। मैं लखनौ मे आंंगनवाडी गई थी, फिर मै बरोडा गई और फिर मेरा पूरा परिवार मंगलूर चला गया। हम वहाँ बारह साल तक रहे हैं। बारह्वी कक्शा तक मै मंगलूर मे ही रही, जिसके बाद मैं क्रैस्ट विश्वविद्यालय मे मनोविग्यान, समाज शास्त्र ओर अर्थशास्त्र पढने चली आई। मेरे पिताजी एक इंजिनीयर हैं, लेकिन अब वे एक अयुर्वेद के व्यवसाई हैं। माँ एक अद्यापिका थीं जो मेरे भाई के जन्म के बाद हाउस वाइफ बन गईं। मेरा भाई इशान मेरा प्रेरणास्रोत है और वह अभ जर्मनी मे इंजिनीयर है। हमारा परिवार हमेशा से एक प्रजातंत्र देश के समान रहा है। मेरे भाई और मेरे बीच मे मेरे माता-पिता कोई अंतर नही दिखाते हैं। जब से मैं छोठी थी, तब से वे हमेशा मुझे अपने सपनों को सच बनाने के लिये प्रोत्साह देते आए हैं। कला क्शेत्र में प्रवेश करने के समय भी उन्होंने मुझे अत्यधिक बढावा दिया। मुझे नाटक, कला, संगीत, ओर साहित्य क बढा शौक है। मेरा एक प्रसिद्ध ब्लाग है। मैं वाद-विवाद ओर भाषण मे भी भाग लेती रहती हूँ। मेरे जीवन की महत्त्वाकांक्शा है की मेरे विशेषज्ञता क्षेत्र मे प्रसिध बनूँ और कुछ सार्थहक लक्श्य को हासिल कर लूँ। मै चाहती हूँ कि मेरे माता-पिता मेरे उपलब्धियों से गर्व क अनुभव करें।