India is dirty

जन्मदिन – 10 मई

जन्मस्थान – कासगंज उत्तर प्रदेश

शिक्षा – स्नातक

{ प्रेमचंद शिवधारा देवी इंटर कालेज से मेट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण}

{राजरानी इंटर कालेज से 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण}

{बरेली कॉलेज से स्नातक की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण}

अन्य शिक्षा

बरेली कॉलेज से पत्रकारिता में BJM

पुरुस्कार एवं सम्मान:

1- बहु चर्चित उत्तर प्रदेश के कासगंज में घटित तिरंगा यात्रा दंगा के दौरान बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए N.1 अवार्ड।

2- प्रयागराज में आयोजित पत्रकार गोष्ठी में महर्षि नारद पत्रकारिता सम्मान।

3- लखनऊ में पत्रकार सम्मेलन में सरस्वती सम्मान।

4- मिर्जापुर में आयोजित विंध्याचल पत्रकार संघ द्वारा बेस्ट रिपोर्टर अवार्ड”

संघर्ष:

सामान्य किसान परिवार में पले बढ़े अभिनेता अतुल यादव ने फिल्मों में आने का सपना बचपन से ही देख रखा था ।

विद्यार्थी जीवन में ही इनको लोक गायकी का बहुत शौक था, और ये स्कूल कॉलेज में होने वाले संस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करते थे।

पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने अपने करियर की शुरुआत कासगंज जिला मुख्यालय पर पत्रकारिता से की , और स्थानीय हिंदी समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनलों में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया।

पत्रकारिता के समय भी पत्रकारों को होने वाली असुविधाओं के खिलाफ ये बढ़ चढ़कर आवाज उठाते थे , अपने आक्रामक तेवर और खबरों के प्रति निष्ठा भाव के कारण ये जिले के समस्त अधिकारियों के दुलारे थे ।

पत्रकारों के हितों की आवाज उठाने के कारण इनको स्थानीय पत्रकार संगठन ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन का कासगंज जिला बरिष्ठ उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया गया, जिसको इन्होंने पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूर्ण किया ।

अपनी ईमानदारी और कर्तब्यपरायणता के कारण ये भ्रष्ट पत्रकारों की आंखों में कांटे की तरह चुभने लगे थे, और फलस्वरूप कुछ पत्रकारों ने इनके खिलाफ षडयंत्र रचना शुरू कर दिया।

लेकिन अतुल यादव उनके नापाक इरादों से बेखबर कहाँ थे , वे उनके मंसूबो को भांप गए और स्थानीय जिला स्तरीय अधिकारियों के सहयोग से लखनऊ आ गए और ईटीवी को अपनी सेवाएं देने लगे ।

ईटीवी में काम करने के दौरान ही उनकी मुलाकात फ़िल्म निर्देशक अबरार खान से हुई और अबरार खान ने उनको मुम्बई आने को आमंत्रित किया ।

मुम्बई में आने के बाद भी माया नगरी ने उन्हें खूब छकाया , लेकिन कहते हैं जो मेहनत करते हैं उन्हें सफलता भी जरूर मिलती है ।

बॉलीवुड में पदार्पण कर चुके अतुल को पहला ब्रेक निर्देशक डीके गुप्ता ने अपनी फिल्म ऑपरेशन रेड में दिया , जिसमें अतुल ने पुलिस उप निरीक्षक का किरदार निभाया ।

अतुल अब तक 5 फिल्में कर चुके हैं और कई सीरियलों में भी नजर आ चुके हैं