अमन सिंह वर्तमान समय मे महात्मा ग़ांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय (एक केंद्रीय विश्वविद्यालय ) वर्धा महाराष्ट्र के शिक्षा विभाग के छात्र है। इससे पहले इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा माँ भवानी प्राथमिक विद्यालय सोगाई चंदौली (वाराणसी) उत्तर प्रदेश से तथा हाई स्कूल एवम इंटरमीडिए(12th) बी.एस कान्वेंट स्कूल सारनाथ वाराणसी से तथा स्नातक बी.एससी गणित में महात्मा ग़ांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के हरिश्चंद्र पी जी कॉलेज (गवर्मेन्ट कॉलेज) मैदागिन वाराणसी से की है।