Aman prachand mishra
Aman prachand mishra 17 अगस्त 2018 से सदस्य हैं
अमन 'प्रचण्ड' मिश्र (जन्म: 23 अगस्त 1997 प्रतापगढ़) कवि व समाजसेवी । अवधी भाषा के प्रख्यात कवि आद्या प्रसाद 'उन्मत्त' के घर मे इनका जन्म हुआ । ये मुख्य रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। इनका जन्म प्रतापगढ़ जिले के मल्हूपुर गाँव मे हुआ था । इनकी माता का नाम 'राजकुमारी मिश्रा' है ।