प्रारंभिक जीवन

अंशुल कौशिक का जन्म दिल्ली के शाहदरा में हुआ था। उन्होंने माखनलाल पत्रकारिता विश्विधालय से पत्रकारिता में डिग्री तथा आगे चलकर पत्रकारिता में पी.जी भी किया।

[1]

कैरियर

शिक्षा प्राप्त करने के बाद अंशुल ने एक छोटे से चैनल रिपोर्टिंग का काम किया। 2012 में अंशुल अपने पहले सैटेलाइट टेलीविज़न सुदर्शन में उन्हें काम करने का मौका मिला इसके बाद अंशुल ने कई चैनेलो में अपना योगदान दिया जैसे ऐ2जेड, चैनल वन, न्यूज़ फर्स्ट,समाचार टुडे आदि। उन्हें कई बार अपने अच्छी कार्यशैली के लिए सम्मान दिए गए। समय के साथ साथ अंशुल कब रिपोर्टर से एंकर की भूमिका में आये ये शायद उन भी न पता हो।अंशुल अब अपना योगदान नोएडा से संचालित जनमत टुडे नामक चैनल को दे रहे है।


विवादों

अंशुल का विवादों से दूर दूर तक का नाता नहीं रहा है। जिन लोगो ने अंशुल के साथ काम किया है उनका अंशुल के लिए एक ही कहना है की वह बहुत ही मृदभाषी और साधारण व्यक्तित्व के इंसान है।