आशीष महर्षि हिंदी के वरिष्‍ठ पत्रकार हैं। दैनिक जागरण ग्रुप की फैक्‍ट चेकिंग टीम में फैक्‍ट चेकर और एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत आशीष महर्षि को 16 सालों से अधिक का अनुभव है। बनारस में जन्‍मे आशीष महर्षि दैनिक जागरण ग्रुप से पहले इंडिया टुडे ग्रुप की वेबसाइट लल्‍लनटॉप, दैनिक भास्‍कर ग्रुप, नेटवर्क 18 में अपनी सेवा दे चुके हैं।

10 नवंबर को बनारस में जन्मे आशीष की शुरुआती पढ़ाई आजमगढ़ और वाराणसी में हुई। इसके बाद वे राजस्थान आ गए। वहां उन्‍होंने अलवर और जयपुर से बीकॉम किया। इसके बाद राजस्थान के सूचना के अधिकार, राइट टू फूड जैसे अभियान से जुड़े। आशीष पीयूसीएल के आजीवन सदस्य हैं। राजस्थान में कुछ साल रहने के बाद उन्होंने भोपाल की माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर्स इन जनलिज्म किया। गुजरात दंगों, राजस्थान और गुजरात विधानसभा चुनाव के अलावा 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में आशीष ने नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट बनारस से कई स्टोरी की।