अशोक विश्नोई जोधपुर के रावर के रहने वाले है । इनका जन्म 15 अगस्त 1996 को हुआ था यह अपने खेल के साथ साथ अपनी आकर्षक व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते हैं यह राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी है। इनका पांच बार राज्य स्तर और तीन बार राष्ट्रीय स्तर पर चयन हो चुका है । हाल ही में राजस्थान कबड्डी लीग में इनका अजमेर लॉयन्स टीम से कप्तान के रूप में चयन हुआ। अशोक ने अपनी शिक्षा अपने गाव रावर से की उनके बाद जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में स्नातक की डिग्री हासिल की ओर वर्तमान में इनकी शिक्षा भूपाल नोबल्स महाविद्यालय उदयपुर से बीपीएड के रूप में हो रही है। यह एक मध्यम वर्ग के परिवार से आते हैं तीनों भाई बहनों में सबसे छोटे होने के कारण अशोक ने पढ़ाई पर कम ध्यान देकर खेल में अपना ध्यान केंद्रित करके इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की । अशोक ने खेलना अपने गांव से ही इनके कोच अशोक जी सारण लांबा के नेतृत्व के रूप में किया । अशोक का एक ही सपना है कि वो एक दिन सीनियर टीम में अपनी जगह बना सकें। अशोक ने बहुत ही कठिन संघर्ष से इस मुकाम को हासिल किया । अशोक बता रहे है कि इनके परिवार वालो का बहुत अच्छा सहयोग रहा । बड़े भाई परसा राम और बड़ी बहिन रेखा का अशोक को इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम योगदान रहा। इनके पिताजी जेताराम जी किसान कार्य करते हैं और माता रामी देवी गृहणी है । अशोक बिलाड़ा कस्बे के छोटे से गांव रावर से होकर अपनी पहचान एक राष्ट्रीय स्तर पर बनाई है।