Avikr06
Avikr06 20 अक्टूबर 2020 से सदस्य हैं
मेरा नाम अविनाश कुमार है. मैं झारखण्ड के पलामू जिले का एक छोटा सा गांव 'करकट्टा' का निवासी हूं. मैंने अपनी शुरुआती शिक्षा आर.के. पब्लिक स्कूल, गढ़वा से पूरी की. हाल ही में मैंने 2018-2020 सत्र में गुरुनानक हायर सेकंडरी स्कूल, रांची से अपनी इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है. मैं अभी गणित विषय के साथ बी.एस सी स्नातक की पढ़ाई कर रहा हूं.
मुझे लिखने और किताब पढ़ने का शौक है. मैं ब्लॉग के जरिए अपनी जानकारी को लोगों तक पहुंचाता हूं.
एक बार आप भी मेरे ब्लॉग पर जरूर विजिट करें.