अटरिया सवायजपुर (हरदोई)[1]

अटरिया गाँव उत्तर प्रदेश राज्य के हरदोई जिले के सवायजपुर तहसील के अन्तर्गत आता है।

गाँव के ८० प्रतिशत व्यक्ति कृषि कार्य में संलग्न है।

गाँव कूट 139596 तथा डाक कूट 241123 है।

जनसंख्या : 2011 की जनगणना अनुसार इस गाँव की आबादी 437 है जिनमें से 248 पुरुष तथा 189 महिलाएँ हैं।

साक्षरता:61.60% पुरुष तथा 42.73% महिलाएँ हैं

गाँव की बहुत बड़ी आबादी कृषि कार्य करती है।

धर्म: 100% हिन्दू।

इस गाँव में चार मन्दिर हैं जिनमें एक प्राचीन दुर्गा मन्दिर है शेष शिव मन्दिर हैं जो अलग अलग कोणो पर स्थित हैं।

निर्देशांक

  1. अटरिया