दिना नाथ शरण, Dina Nath Sharan, Hindi literature, Patna, Bihar, Dariyapur Gola, Dariyapur,
दिना नाथ जी अपने पुत्र शंभु अमिताभ के दिल्ली वाले माकान में।

[दीनानाथ शरण] हिंदी भाषा के जाने माने साहित्य कार हैं. वे दरियापुर गोला में २३ जून १९३८ में पैदा हुए थे और उनकी मृत्यु २ दिसंबर २०१७ को हुई। दरियापुर गोला में पले बङे, वे नेपाल और अमेरिका में भी अपने कला प्रस्तुत कर चुके थे। उनके २ बेटे और २ बेटियाँ हैं। सबसे बङे से छोटे- शंभु अमिताभ, कौशल अजिताभ, तनुजा सुभाषिनी, और वंदना विथिका।

शैक्षणिक योग्यताएँ

संपादित करें
योग्यताएँ श्रेणी वर्ष कहाँ
मैंहिकुलेशन द्वितीय श्रेणी १९५२ पटना कांलिजिएट स्कूल
आई. ए. द्वितीय श्रेणी १९५४ पटना कॉलेज
बी. ए. आँनर्स (हिंदी) प्रथम श्रेणी १९५६ पटना कॉलेज
एम ए (हिन्दी) प्रथम श्रेणी १९५८ पटना युनिवर्सिटी
पी-एच डी (प्रसाद के नाटकों के

नारी-पात्रों का सौन्दर्यशास्त्र"

एवं मनोवैज्ञानिक)

१९६९ मगध युनिवर्सिटी