Daksheshheeth
मै, दक्षेश हीथ, उत्तराखण्ड का रेहने वाला हू। मेरा जन्म २६ जुन १९९७, पुणे मे हुआ है। मेरी मां जो की रानीखेत की है|मैं एक बहुत ही उत्साहित व्यक्ति हूँ,मेरे पिताजी नैनीताल के है। यह दोनो जगह बहुत ही सुन्दर है। मेरे हिसाब से अगर दुनिया मे जन्नत है, तो वो इन्ही जगहो मे है। दोनो जगहो वादीयो से भरा है। पहाडो के बीचो बीच नैनीताल मे एक सुन्दर सा तालाब् है। मेरे पिताजी सेना मे हैजिस्के कारण हमे हर दो साल दूस्री जगह जाना पडता है। इसके कारण मुझे नये नये जगहो मे घूमना अच्छा लगता है। मुझे खेल और सङ्गीत मे बहुत रुची है। मैने राज्य वर्ग पे बेडमिन्टन, और जिला वर्ग पे तैराकी, फुटबाल औ घुडसवारी मे भी भाग लिया है। मुझे जानवरो, खास की कुत्तो से बहुत लगाव है, क्योन्की कुत्ते आदमी को नही छोडते। मुझे गाना और गिटार बजाना भी अच्छा लगता है। अभी तक मै पुणे, बबीना, नगरोटा, पठानकोट, पटियाला, लख्ननऊ उर बेङ्गलुरु मे रेह चुका हु। मेरी जिन्दगी मे मेरे कुछ प्राचार्य है, बडो का आदर करना, दोस्ती निभाना, कभी भी हार ना मानना, जी तोड मेहनत करना और किसी के बारे मे बुरा न सोचना। मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव हो चुके हैं,लेकिन मैंने ह्रर एक सकारात्मक रास्ते में लिया है| मैंने अपने जीवन में एक बहुत ही सफल व्यक्ति बनना चाहते हूँ| जीवन में मेरा मोटो इस खूबसूरत यात्रा में दूसरों की मदद करने के लिए है और यह भी एक ईमानदार और देश के इस के एक वफादार नागरिक बनने के लिए|