अलवर के कटला रोड क्षेत्र स्थित बस स्टैण्ड रात की ड्यूटी कर सोमवार सुबह घर लौटते समय बोलेरो कार ने टक्कर मार दी। जिससे 20 साल के युवक राकेश की मौके पर मौत हो गई। बोलेरों कार ने सामने से आकर टक्कर दी।

वहा के आस पास के लोगो ने बताया वह अपने भाई प्रदीप कुमार के साथ बैंक में काम कर बाइक से खुद के गांव चोरोटी पहाड़ जा रहे थे। रास्ते में सामने से रांग साइड में आकर बोलरो कार ने टक्कर दी। बाइक चला रहे बिना हेलमेट राकेश आशारावत की मौके पर ही मौत हो गई। फिर भी उसे राजीव गांधी अस्पताल लेकर आया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया। पुलिस अभी अज्ञात वाहन की जानकारी में। जुट चुकी है। वैसे बोलेरो तेज गति से थी। जिसकी गलती के कारण एक्सीडेंट हुआ। मौके से बोलेरो कार को लेकर फरार हो गया। अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में लगी है।