परिचय

यह दीनदयाल शुक्ल हैं। जो कि सीतापुर जनपद के अन्तर्गत मोहरावां नामक गांव में १९९४ ईस्वी को जन्म ग्रहण किए।

इनकी प्रारम्भिक शिक्षा ग्राम में ही सम्पन्नः कर पुन: यह संस्कृत के क्षेत्र में बांदा चले गए वहां इन्होनें संस्कृत विषय में स्नातक किया।

पश्चात् जम्मूकाश्मीरराज्यम्, काशी, प्रयाग, कानपुर आदि विभिन्न जगह पर शिक्षा प्राप्त कर संस्कृत माता की सेवा में तत्पर रहे।

वर्तमान में यह संस्कृत के मूर्धन्य विद्वानों में से एक हैं। संस्कृत भाषा पर इनका पूर्ण अधिकार है।