विद्यालय प्राचार्य डॉ० अशोक अवस्थी जी

श्री वामदेव संस्कृत महाविद्यालय यह उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में स्थित है।

इस महाविद्यालय में विभिन्न आचार्य वेद व्याकरण न्याय जो देश में मनसा दर्शन आधुनिक विषय आङग्लभाषा कंप्यूटर शिक्षा आदि की विभिन्न विधाओं में पारंगत सभी छात्रों को अलौकिक ज्ञान से परिपूर्ण करते हैं।

यह विद्यालय सन 1971 में बांदा जनपद के मुख्यालय कैलाशपुरी स्थान पर स्थित है इस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अशोक कुमार अवस्थी है।

इस विद्यालय में वर्तमान समय में 10 आचार्य और 100 से अधिक छात्र संस्कृत में स्नातक परास्ना तक की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं ।

विद्यालय का स्वरूप

संपादित करें
 
श्रीवामदेवसंस्कृतमहाविद्यालय बाँदा

यह विद्यालय भवन स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर मुंबई और मंदिर के मुख्य द्वार के पास श्री रामदेव ऋषि के जन्म भूमि में स्थित है विभिन्न कमरों हवादार एवं रोशनदार हाल की तरह सुसज्जित है। ==

मन्दिर परिसर

संपादित करें

इस विद्यालय परिसर में भगवान वामदेव का विग्रह शिवलिंग के रूप में विराजमान है विद्यालय के समीप है छात्रावास जो की विभिन्न करों से युक्त है उसमें विशाल परिसर वाटिका एवं विभिन्न वर्षो से भगवान शिव विशाल मंदिर के रूप में विराजमान है।

विद्यालय परिवार

संपादित करें
मंदिर में श्री हनुमान जी एवं सपरिवार भगवान शिव विराजमान है जो की साक्षात कृपा के मूर्ति हैं यहां विशाल जलाशय एवं शांत वातावरण अध्ययन हेतु पुस्तकालय उपलब्ध है।

छात्रावास

संपादित करें

इस परिसर के पास में ही एक छात्रावास है।