Deepashree S
This picture was taken during my cousins naming ceremony.I love this picture | |
नाम | दीपाश्री एस |
---|---|
लिंग | स्त्री |
जन्म तिथि | २८ अप्रेल १९९७ |
जन्म स्थान | बेंगलुरु |
निवास स्थान | बेंगलुरु |
देश | भारत |
नागरिकता | भारतीय |
जातियता | भारतीय |
शिक्षा तथा पेशा | |
पेशा | छात्रा |
विश्वविद्यालय | क्राइस्ट यूनिवर्सिटी |
शौक, पसंद, और आस्था | |
शौक | नाचना, पुस्तकें पढना, गाना सुनना |
धर्म | हिन्दु |
चलचित्र तथा प्रस्तुति | ३ इडियटस, पी.के आदि |
पुस्तक | चेतन भगत की पुस्तकें |
मेरा नाम दीपाश्री है । मेरा जन्म संन १९९७, बैग्लूर मै हुआ था । प्रस्तुथ अब मैं क्रैस्ट विष्वविध्यालय मै पढ़ रही हूँ । अब मै अठारह साल की हूँ । मेरे बारे मै बताने से पहले अपनि परिवार के बारे मै कुछ बतना चाहती हु । मेरे परिवार मै मेरे साथ मेर पिताश्री , मात्रुश्री और एक प्यारा सा छोटा भाई रहते है । मैं अपनि छोटे भाई से बहुत प्यार करती हूँ । हम एक साथ मिलकर मज़े करते है ।
मैंने अपनी प्रथमिक शिक्षा कार्मल स्कूल से किया है । मै अपनी स्कूल के बारे मै क्या बताऊ , वह मैंने बहुत ही अच्छि शिक्षा पायी हैं । वह के अध्यापको ने मुझे अच्छ्रे संस्कार दिए है । और मैंने कही प्रतियोगिथा मे भाग ली है ।मै ने बहुत सारे मेडल जीत कर अपनी स्कूल की नम रोशन की है । और वहा से अपनी पी.यू की पढाई के लिये बैग्लूर के जैंन काँलेज मै धाकिला हुई । मैने बहुत सारे दोसत बनाई । मेरे कालेज के साथ बहुत सारी यादे झुडी है । इक बार मैंने अपनी कालेज कि ओर से दोस्तो के साथ
"दांडेली" गैइ थी । हमने दो दिन वही रुककर बहुत सारी मस्ती की । जै से की मौन्तैन क्लैमबिंग , रिवर राफटिंग , आदि । इन सब के बाद हम ने रात को स्वादिश्ट खाना खाया । वह बहुत ही अच्चा अनुभव रह । सेकेंड पी यु मे अच्चे अंखो के साथ पास हुई ।
अब मै बी काम कर रही हूँ । आगे जाकर "सी ए" की पढाई करना चाहती हू । वही मेरा लक्क्ष है और मुझे पूर उम्मीद है की मेरी ज़िन्दगी मे कुच बनकर दिकाऊगी । बचपन से अपनी पिताजी को आदर्श मानकर अपनी ज़िदगिका हर फैसले को सोच समज कर लिया है । और मै यह मानती हू कि ज़िन्दगी मे जीत हमेशा हमारी कदम नही चुबती, हमे मेहनत करनी चाहिए आलसि होने से कुच नही होता । इसलिए मै हमेशा मेहनत कर के मीठे पल का इनतज़ार करती हू । जब बि मुजे मुफ्त का समय मिल जाते तो
किताबे पढ लेती हू या फिर दूरदर्शन देखती हू । अंत मे मै यह केहना चाहती हू कि यही मेरा जिंदगी है और आज तक मैंने जोभी गलतिया किये है उसे सुदारना चाहती हू ।