देवप्रिया
Devapriya1840353
नाम देवप्रिय
लिंग स्त्री
जन्म तिथि २१ फरवरी २०००
जन्म स्थान केरल
निवास स्थान बंगलुरु
देश  भारत
नागरिकता भारतीय
शिक्षा तथा पेशा
पेशा छात्रा
शिक्षा बीएससी
महाविद्यालय क्राइस्ट जूनियर कॉलेज
विश्वविद्यालय क्राइस्ट विश्वविद्यालय
उच्च माध्यामिक विद्यालय इंडियन पब्लिक स्कूल
शौक, पसंद, और आस्था
धर्म हिन्दु


मेरा नाम देवप्रिया है । मैं क्राइस्ट विश्वविद्यालय में बीएससी पढ़ती हूँ ।

मेरा जन्म केरल में २१ फरवरी २००० में हुआ और अब मैं बेंगलुरु में रहती हूँ। मै दसवी कक्षा तक इंडियन पब्लिक स्कूल, विग्नान नगर, मे पढ़ती थी और इसके बात अपनी पी यू सी क्राइस्ट जूनियर कॉलेज में कीया और अब क्राइस्ट विश्वविद्यालय में गणित, भौतिक विज्ञान और इलेक्ट्रानिक्स में बीएससी कर रही हूँ। मैं अपने माता-पिता की पेहली संतान हूँ और मुझे एक छोटी बहन हैँ। मेरे पिता जी का नाम शशी कुमर है और वह एक व्यापारी है। मेरी माँ का नाम प्रीति है और वह एक गृहिणी है।

हमरी एक छोटी और संतुष्ट परीवार है। मेरा एक दोस्तों का समूह है जबकि शेरिन मेरी सबसे  अच्छी और सच्ची सहेली है। हम दोनों एक-दूसरे से कुछ भी साझा कर सकते हैं। हम दोनों स्कूल में एक ही कक्षा में पढ़ती थी लेकिन अब हम एक दूसरे से अलग है।
स्कूल के समय में  स्कूल बस में होने के दौरान मुझे अपने दोस्तों को चुटकुले सुनाना बहुत पसंद था और अब मैं उन सभी क्षणों को याद करता हूँ।


मुझे नृत्य करना, किताबें पढ़ना, चित्र रचना, बैडमिंटन खेलना और अपने खाली समय में खाना बनाना पसंद है, और मुझे अच्छा और स्वस्थ भोजन खाना भी पसंद है।किताबें हमेशा से मेरी सबसे अच्छी दोस्त रही हैं। मुझे ए.पी.जे अब्दुल कलाम, जे.के. राउलिंग, चेतन भगत, जॉन ग्रीन आदि के किताबें पसन्द हैं। मैं अपने कालोनी या रास्ते के बूढ़े लोगों और बच्चों को मदद करने की कोशिश भी करती हूँ। मैं बहुत समयनिष्ठ हूँ औरसही समय पर पूरे दिन के सभी कार्य को करना पसंद करता हूँ। मुझे यात्र करन बहुत पसंद है।मेरे माता-पिता मुझे पिकनिक या लंबी यात्रा के लिये बाहर ले जाते हैं और मुझे प्राकृतिक सौंदर्य से बरे जगहओ से बहुत प्यार है।एक आस्तिक व्यक्ती कोने के करन मुझे धार्मिक और पुण्य जगहें भी पसंद है ।

भविष्य की योजनाएं

संपादित करें

बीएससी के बाद मैं पयूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू करना चाहूंगी क्योंकि आईएएस अधिकारी बनना और समाज की सेवा करना मेरा सपना है। मैं गणित में अपना एमएससी भी पूरा करना चाहूंगा। मेरा परिवार बहुत अनोखा है। मेरे परिवार के सभी सदस्य खुले दिमाग से सोचता हैं। हर क्षेत्र में अच्छा करने के लिये वो मुझे हमेशा प्रेरित करते हैं। प्रोत्साहित करने के बजाय वो कभी मुझे पीछे नहीं खींचा हैं।

इस परिवार में जन्म लेकर मैं बहुत खुश हूँ। 

मैं अपने माता-पिता का बहुत सम्मान करती हूँ और अपनी माँ को घर के काम करने में और पिता को उनकी काम में मदद करती हूँ। मैं अपने माँ के साथ कपड़े और बर्तन धुलवाने के काम को साझा करती हूँ।

मैं हमेशा अपने कमरे को साफ करती हूँ और हर रविवार को उसे आकर्षक तरीके से सजाती हूँ। मैं अपने और अपने परिवार के प्रति सारी जिम्मेदारियों को अच्छे से समझती हूँ। मैं हमेशा अपनी प्यारी बातों और 

चुटकलों से अपने दोस्तों और सहपाठियों को खुश रखने की कोशिश करती हूँ। मैं हमेशा उन्हें सलाह देने के लिये तैयार रहती हूँ जिससे वो अपने कठिन समय से बाहर निकल सकें।