Faaiza1840726
नाम फ़ाइज़ा मारिया
जन्म तिथि १८ जून २०००
जन्म स्थान बंगलुरु
देश  भारत
नागरिकता भारतीय
शिक्षा तथा पेशा
शिक्षा बीएससी
महाविद्यालय क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
विश्वविद्यालय क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
उच्च माध्यामिक विद्यालय विज़्डम इंटर्नैशनल स्कूल
सम्पर्क विवरण
ईमेल faaiza.mariya@science.christuniversity.in
==नाम== मेरा नाम फ़ाइज़ा मारिया है।
==पढ़ाई== मैं क्राइस्ट यूनिवर्सिटी की छात्र हूँ। विज्ञान में मेरी रुचि है। मैं एक विज्ञानिक शोधकर्ता बनना चाहती हूँ। 
==जन्म==  मेरा जन्म बैंगलोर में हुआ
==परिवार== मैं आमने माता पिता की दूसरी बेटी हूँ। मेरी दो बहने हैं। कुछ दिन पहले मेरी बड़ी बहन का विवाह हुआ। मेरी छोटी बहन दसवीं कक्षा  पढ़ रही है। मेरा परिवार एक सुखी परिवार है। सब लोग एक दूसरे के साथ प्रेम की भावना के साथ रहते हैं। 
==रुचि== मुझे किताबें पढ़ना बहुत अच्छा लगता है। अपने ख़ाली समय में किताबें पढ़ती हूँ। किताबों की अनेक दुनिया में खो जाना और वहाँ के पात्रों को समझके उनकी ज़िंदगी जान ना मुझे बहुत पसंद है। किताबें मुझे एक नई दुनियाँ में ले जाती है। मैं ने उनसे बहुत कुछ सीखा है।  मेरी सबसे प्रिय किताब 'हैरी पॉटर' है। जादू और कलाकारी की उस दुनिया में खो जाना अच्छा लगता है।  
==अन्य== ज़िंदगी में हमें बहुत कुछ देखना पड़ता है। सभी ऊँच नीच को सह कर हमें आगे बढ़ना चाहिए । तभी हम ज़िंदगी में कुछ हासिल कर पाएँगे। हमारी क़िस्मत हमें ख़ुद लिखनी चाहिए, कड़ी मेहनत करने से ही हम कुछ हासिल कर सकते हैं। यह मेरी सोच है। इसी साहस और उम्मीद के साथ मई जीती हूँ। और जीवन के हर उतार चडाव, सुख-दुखः को अपना कर, हर लम्हे को जीती हूँ। 

सबको ख़ुश रख कर, इज़्ज़त देना चाहती हूँ। सबके साथ प्रेम से रहना चाहती हूँ।