GITA THEATRE

गीता थिएटर झारखण्ड राज्य के जमशेदपुर स्थित युवा रंगमंच कर्मियों का नाट्य संस्था है जो संपूर्ण भारत में कार्य करने हेतु भारतीय ट्रस्ट अधिनियम 1882 के तहत पंजीकृत है।

स्थापना संपादित करें

विश्व रंगमंच दिवस के एक दिन पहले 26 मार्च 2018 को जमशेदपुर में दो नाट्य प्रेमी गीता कुमारी एवं प्रेम दीक्षित द्वारा संगठित किया गया।

नामकरण संपादित करें

संगठन का नामकरण संगठन की महिला अध्यक्ष गीता कुमारी के नाम पर रखा गया था जो पहले GITA -Great Indian Theatre Academy (GITA THEATRE) था फिर 2022 में इसका नामकरण GITA THEATRE कर दिया गया।

आपको बता दें कि यह दोनों नाम इसके स्थापना से पहले ही राष्ट्रीय स्तरीय ख्याति प्राप्त नाटक कर्मी मोहम्मद निज़ाम द्वारा सुझाव के रूप में दिया गया था।

उद्देश्य संपादित करें

गीता थिएटर संगठित करने का उद्देश्य युवाओं को रंगमंच से जोड़कर रंगमंच के प्रति आकर्षित कर शहर को जागरूक करना है तथा अभिनय,चित्रकला, नृत्य, संगीत आदि सीखने के शौकीन वाले युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर नुक्कड़ नाटक तथा विज्ञापन वीडियो निर्माण कर आर्थिक सहायता प्रदान करना।

कार्य संपादित करें

संगठन का कार्य राज्य के कला-संस्कृति को जन जागृति रखने हेतु समय-समय पर कला-संस्कृति समारोह, संगठन मे जुड़े कलाकारों के प्रतिभा प्रदर्शन हेतु रंगमंच कार्यक्रम, जन जागरूकता एवं संगठन मे जुड़े कलाकारों को आर्थिक सहायता हेतु नुक्कड़ नाटक, अभिनय गुरुकुल जैसे प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रंगमंच का संपूर्ण ज्ञान प्रदान करना तथा समाजिक कार्यों भागीदारी रखना।

सदस्यता संपादित करें

गीता थिएटर की सदस्यता वैसे सभी युवा साथी नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं जिसमें कला क्षेत्र में जुड़कर समाज के प्रति सेवा भाव हो।

जुड़ने के लिए 7209441698 पर सम्पर्क करें