मैं इस संसार के किसी भी धर्म को नहीं मानता हूँ ! मैरा मानना है कि इस संसार के सभी धर्म हमे काल्पनिक ईश्वरो के बारे मे बताते है जिनका सच्चाई से कोई वास्ता नही है यह सभी धर्म इतिहास के कुछ महापुरुषों की देन है जो आज से कुछ हजार साल पहले आये थे मुस्लिम धर्म 1500 साल पुराना है ईसाई धर्म 2000 साल और हिन्दू धर्म जिसकी उत्पत्ति का हमे इतिहास मे कोई सबूत नही मिलता है वह अधिक से अधिक 3000 साल पुराना हो सकता है !
मेरे लिए सभी इंसान एक समान है मै सभी का सम्मान करता हूँ और सभी से दोस्ती करना चाहता हूं, दूसरो की मदद करके मुझे खुशी मिलती है !
अगर इस दुनिया के लोग धर्म और जाति के आधार पर एक दूसरे से भेदभाव ना करे, सब मिलजुलकर भाईयों की तरह रहे एक दूसरे की मदद करे और एक दूसरे की गलतियों को माफ कर दे, तो किसी को स्वर्ग जाने की जरूरत नही है, क्योंकि तब ये दुनिया ही स्वर्ग बन जायेगी !