Gayathri Balagopalan
जन्मनाम गायत्री
लिंग महिला
जन्म तिथि 20 नवंबर 2000
जन्म स्थान कोझीकोड
निवास स्थान केरल
देश  भारत
नागरिकता भारतीय
शिक्षा तथा पेशा
महाविद्यालय क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
उच्च माध्यामिक विद्यालय अमृता विद्यालयम
शौक, पसंद, और आस्था
शौक चित्रकला, नृत्य


ब्रम्हांड में सभी प्रजातियों में अपने बारे में कुछ पंक्तियाँ लिखने के लिए मै खुद को ब्रह्माण्ड के एक छोटा से हिस्से में महसूस करती हूँ जो चारो और मनुष्यो से भरा हुआ है| मेरा नाम गायत्री है| मै एक शिक्षित परिवार से हूँ |मै एक मध्यम वर्ग की बालिका हूँ और भौतिक ,रसायन और गणित में बीएससी कर रही हूँ | केरला में जन्मी और बसी हुई मै ,अपनी भावी पढाई के लिए बंगलुरु चली गयी|

बचपन संपादित करें

मेरा जन्म २० नवंबर २००० में हुआ था | ईमानदारी ,विनम्रता और समर्पण कुछ ऐसी चीज़े है जो आप अपने बचपन में अपने परिवार से सिखाते है | मुझे अपने परिवार पर गर्व है |मेरे पिताजी का नाम बालगोपालन है |वह एक बैंक मैनेजर है |मेरी मां का नाम स्मिता है |वह एक बैंक अधिकारी के रूप में काम करती है |मेरा एक भाई भी है |उसका नाम हरीकृष्णन है | वह यु पी एस सी अधिकारी बनाने की इच्छा रखता है और वर्त्तमान में तिरुवनंतमपुरम में अपनी पढाई कर रहा है |यात्रा करना हम सभी के लिए एक जूनून था |मैंने बचपन में अधिकांश दक्षिण राज्यों को देखा है |मेरी ज्यादातर यादे मेरे भाई के साथ है |

शिक्षा संपादित करें

मैंने अमृता विद्यालय ,कोयलंडी में अपनी १२ साल की शिक्षा पूरी की |मेरे विद्यालय ने केवल शिक्षा पर ही जोर नहीं डाला बल्कि हमें आत्मविश्वास और अन्य नैतिक मूल्यों के बारे में भी सिखाया | मै विज्ञान में बहुत रूचि लेती थी | इसके बाद मैंने पीयू कॉलेज में भी विज्ञान लिया और अपनी पीयू को होम टाउन में पूरा किया |मै एक वैज्ञानिक बनाना चाहती हूँ ताकि मै अपनी देश की सेवा कर सकु | अपन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मैंने क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बंगलुरु में विज्ञान स्ट्रीम का चयन किया है |

रूचिया संपादित करें

शिक्षा के अलावा मुझे नृत्य और पेंटिंग करना अच्छा लगता है | मैंने ५ साल की उम्र से नृत्य का अध्ययन किया |पेंटिंग मेरा जूनून है| जब भी मुझे समय मिलता है मै पेंटिंग करती हूँ |मुझे शाम को अपने भाई के साथ साइकिल चलना बहुत पसंद है |

भविष्य की योजना संपादित करें

जैसा की मैंने ऊपर कहा ,मुझे एक वैज्ञानिक बनाना है |उसके लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ेगी और वो मै करने को तैयार हूँ |क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में डिग्री लेने के बाद मै मास्टर्स आई.आई .टी से करना चाहती हूँ |मै अपने देश की पूर्ण सेवा करना चाहती हूँ और देश के विकास में अधिकतम योगदान देना चाहती हूँ|