Goyal Sameer Goyal
| ||
साँचा:Flickr | ||
यू ट्यूब पर Sameer Goyal चैनल देखें। |
कृपया मेरे फोटो व विडियो प्रयोग करते समय मुझे "समीर गोयल" नाम से क्रेडिट देने का कष्ट करें। आपसे निवेदन है कि मेरे कार्य को अपने नाम से कहीं भी संपादित ना करें। मैं यहाँ अपना कार्य उन लोगों के लिए अपलोड करने व साझा करने में विश्वास करता हूँ जिनको सच में इस प्रकार के कार्य से किसी प्रकार का सहयोग मिल सकता है। ऐसे में यह देख कर निराशा होती है कि कभी-कभी कुछ लोग व्यक्तिगत हित के लिए मेरे अपलोड किये गए फोटो, विडियो या अन्य कार्यों का उपयोग स्वयं के नाम से करते हैं ।
संक्षिप्त परिचय
संपादित करेंमैं सबके लिए "शिक्षा के अधिकार" का समर्थक हूँ । मेरा प्रयास है कि इन्टरनेट की दुनिया में अपना कुछ योगदान दे कर सबके लिए मुफ्त व आसान शिक्षा के महायज्ञ का मैं भी एक छोटा सा हिस्सा बन सकूँ । मैं लोगों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान का भी समर्थन करता हूँ । इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए मैं अपना कार्य यहाँ कॉपीराइट-फ्री व रॉयल्टी-फ्री कार्य के रूप में समर्पित करके कुछ योगदान करने का दायित्व निभा रहा हूँ। मैं विशेष रूप से पर्यटन, खान-पान व संस्कृति पर आधारित कार्य यहाँ संपादित करता हूँ।
आप मेरा कार्य विकिमीडिया कॉमन्स पर भी देख सकते हैं: https://commons.wikimedia.org/wiki/User:Goyal_Sameer_Goyal
मेरे विडियो
संपादित करें-
Exciting Elephant Ride in Jaipur at Amer Fort
मेरे फोटो
संपादित करें-
हवा महल जयपुर की दो भव्य व बेहद खूबसूरत ऊपरी मंजिलें
-
नाहरगढ़ का किला, जयपुर के विशाल सैन्य चौकियां
-
हवा महल की खिडकियों में रंगीन शीशों का अनूठा शिल्प। जब सूर्य की रौशनी इन रंगीन शीशों से होकर हवा महल के कमरों में प्रवेश करती है तो पूरा कमरा इन्द्रधनुषी आभा से भर जाता है।
-
हवा महल की एक खिड़की से हवा महल के पिछले हिस्से का एक बेहतरीन नज़ारा। इस फोटो में आप ऊपर दायीं ओर एक तिरछी दीवार के रूप में जंतर मंतर का सम्राट यन्त्र देख रहे हैं, और बाईं ओर एक लम्बी मीनार के रूप में ईसरलाट देख रहे हैं।
-
आमेर दुर्ग का सामने का दृश्य जिसमें लम्बी सर्पिलाकार सीडियां भी दिखाई दे रही हैं।