H!nal kothari
मेरा नाम हिनल कोटारी है। मैं १८ साल की लडकी हु । मेरा जन्म बंगलुरु मे २० मार्च १९९७ को हुआ और मैं बच्चपन से ही यहि रही तथा यहि पल्ली बड्डी हु । मुझे यह नाम मेरी जननी ने मुझे बडे ही प्यार से दिया और मुझे यह नाम
[[File:|250px|मम छायाचित्रः]] मम छायाचित्रः | |
नाम | हिनल |
---|---|
जन्मनाम | हिनल |
लिंग | स्त्री |
जन्म तिथि | २० मार्च १९९७ |
जन्म स्थान | बगलुरू |
निवास स्थान | कर्नाटक |
देश | भारत |
नागरिकता | भारतीय |
जातियता | भारतीय |
शिक्षा तथा पेशा | |
पेशा | छात्रः |
शिक्षा | बिकोम् |
महाविद्यालय | क्राइट् |
विश्वविद्यालय | क्राइस्ट वर्श्विद्यालये, बेंगलुरू |
उच्च माध्यामिक विद्यालय | बाल्वीन गिर्ल्स हाई स्कुल |
शौक, पसंद, और आस्था | |
शौक | संगीत श्रवणम्, चित्रलेखन |
धर्म | हिन्धु |
राजनीती | स्वतंत्र |
चलचित्र तथा प्रस्तुति | पा |
रुचियाँ | |
नाचना | |
सम्पर्क विवरण | |
ईमेल | kj.tribbiani@gmail.com |
बडा पसंद है । मेरे परिवार मे हम पाचॅ लोग है। मेरे पिताजी अपना खुदका कारोबार चला रहे है तथा मेरी माता घर का पुरा ध्यान रखती है । मैं अपने परिवार की दुसरी बेटि तथा अपने पिताजी की लाडली हु । मेरी बहन की पडाई खतम हो चुकी है तथा अब वह नोकरी करती है और मेरा भाइ ६ कशा मे हैं । मैंने अपनी दसवी की पदाई बंगलुरु की एक प्रसिद्ध् स्कुल अथार्थ बाल्डविन गल्स हाई स्कुल से पास की । मेने अपने दसवी की परिशा मे ९१% अंक प्राप्त कि और अपने स्कुल मे १२ पद पर थी तथा अपने माता पिता को खुशी एवं अपने ऊपर गर्व करने का मोका दिया । और गणित मे ( जो कि मेरा प्रिय विषय है पदाई मे ) उसमे मुझे दसवी तथा बारवी मे १०० के १०० अंक की प्राप्ति हुइ । मुझे अपने स्कुल तथा कोलैज मे कइ इनाम मिले । मेने अपनी पी.ऊ की पदाई क्राइस्ट जूनियर कालेज से ९४% से पास की । यहा मेने कइ वारदात मे हिसा लिया तथा कइ मे विजय प्राप्त की । अभी मैं क्राइस्ट विश्वविघालय मे पद रही हु । मै यहा बीकोम की डिग्री दो वर्ष मे प्राप्त करने वाली हु । इसके बाद मुझे एमबिए लंदन विश्वविघालय से करना है । मैं एक बहुत हसमुख व्यक्ति हूँ । मुझे बात करना पसंद है तथा नए दोस्त बनाना भी । रचना कृतिका और मोवीना मेरे सबसे अच्छे दोस्त है । वे हर चीज में मेरी मदद करते है तथा वे सच्चे दोस्ती का प्रतीक है । अब मै अपनी पसंद और नापसंद बताती हूं । मैं कई खेलों को पसिद करती हु लेकिन तैराकी बेटमीन्टेन मेरा ज्यादा पसंदीदा रहे हैं । मै अपनी स्कुल की तैराकी की कप्तान रह चुकी हु तथा एक बार अपने राज्य को प्रतिनिधित्व किया था । मुझे खेलो के अलावा मुझे किताबें पढ़ना बहुत पसंद है । मेरी पसंदीदा लेखक कबीर दास जी है । मुझे बच्चों और कुत्तों के साथ खेलना और अपना समय बीताना बहुत पसंद है । मुझे सिर्फ सभी प्रकार के कीड़े से नफरत है । मैं उन्हे १० सेकेंड के लिए भी बरदाश नहीं कर सकती हु । मैं भविष्य में सबसे अच्छि व्यापार महिलाओं बनना चाहती हु तथा अपने माता पिता को मेरे ऊपर गर्व हो ऐसा कुछ करना चाहती हु ।