Hemanth.gowani.jain
hemanth jain
hemanth jain
नाम हेमंत
लिंग पुरुष्
जन्म तिथि १८ जनवरी १९९७
जन्म स्थान अनंतपुर्
निवास स्थान दावणगेरे
देश  भारत
नागरिकता भारतीय
जातियता भारतीय
शिक्षा तथा पेशा
पेशा छात्र्
विश्वविद्यालय क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
शौक, पसंद, और आस्था
शौक किताब पढना,खेलना
धर्म जैन
चलचित्र तथा प्रस्तुति ३ इडियट्स, पी.के आदि
पुस्तक चेतन भगत की पुस्तकें
                                            मेरा नाम हेमंत है। मेरा जन्म राजेस्थान के जालोर नामक जिला मे एक छोटे से शहर मै सन ०३/११/१९९६ मे हुआ था। और मेरा पालन पोशन तमिलनाडु के ईरोड नामक जिला मे हुआ है । मै संयुक्त परिवार से आया हूँ। पुरे परिवार मे हम बीस लोग रहते है। मेरे पिताजी एक व्यापारी है और माताजी गूहिणी है| मेरा एक बडा भाई है और वह सी ऐ कर रहे है। मेरे पिताजी बहुत नामि व्याथि है,जैन परिवार मे जन्म लेने के कारन मुझे दैनिक पूजा करने जाना पडता है।
                                             बचपन से ही मुझे खेलने और् खुदने मे अधिक रुचि है और मै भाग-दौड मे अवल आता हू। और सात ही सात मुझे लंबी सैर पे जाना, नई जगह देखना, ताजी हवा खाना,यह सब हमे बहुत पसंद है।मेरी एक खास बात यह है कि मे पडाई के समाय मन लगाके पडाई करता हु। मुझे उपन्यास पडने मे अधिक रुचि है। प्रेमचंदजी मेरे प्रिय लेखक है।  मुझे अलग-अलग देशों के पुराने सिक्क एकत्र करने मे बहुत रुचि है। और इसके अलावा मूझे जानवरों से अधिक प्रेम है। मुझे कुत्ते बहुत पसन्द है। मैं बाबा रामदेव का बहुत बडा प्रशंसक हूँ। मै कार्मल स्कूल मे दसवीं तक पडा और बारवीं मेने भारती विधिया भावन से प्रत कि है।

मेरा उद्देश्य एक उद्योग खोलने का है और उससे गरिब लोगों की मदद करने का है।