Huleshwer joshi
Huleshwer joshi 23 दिसम्बर 2011 से सदस्य हैं
मै आचार्य हुलेश्वर जोशी, सुपूत्र श्री शैलकुमार जोशी, दिनांक 18 दिसंबर 2014 को परमपूज्यनीय गुरूघासीदास बाबा और परमपूज्यनीय मालिक जोशी सतनामी के प्रथम पून्यतिथि के पावन अवसर पर गौ (गाय) माता को राजमाता घोषित कर, राजमाता के रूप में अगीकृत कर सदैव उनका सम्मान अपनी जन्मदेने वाली मां के समान अर्थात धर्ममाता के रूप में करने का संकल्प लिया है l इसके साथ ही मैनें समस्त देशवासियों से अपील भी किया है कि आप सभी भी गौ माता को राजमाता/धर्ममाता के रूप में मानने के लिए संकल्प लें और उनके सेवा को अपना परम धर्म व सौभाग्य मानें l