TEACHER'S DAY

      विद्यार्थाी का जज्बा शिक्षक की शान में

शिक्षक के अभिमान को,

कम होने न देना सम्मान को|

हम जिएंगे जीते रहेंगे,

दिखा देंगे जहान को|

शिक्षक के अभिमान को,

कम होने न देना सम्मान को||

काम करेंगे करते रहेंगे,

सबसे ऊँचा करेंगे फरमान को|

शिक्षक के अभिमान को,

कम होने न देना सम्मान को||

बढ़ा कदम हुआ करम,

तत्पर रहना बलिदान को||

शिक्षक के अभिमान को,

कम होने न देना सम्मान को||

सदा चलेंगे चलते रहेंगे,

बनाए रखेगे मान को|

शिक्षक के अभिमान को,

कम होने न देना सम्मान को||

सदा मिटेंगे मिटते रहेंगे,

देश के दिल-ओ-जान को||

शिक्षक के अभिमान को,

कम होने न देना सम्मान को||

जहां भी जायेंगे खुशियाँ खिलाएंगे,

फीका पड़ने न देंगे अरमान को||

शिक्षक के अभिमान को,

कम होने न देना सम्मान को||

देखेंगे है देखते रहेंगे,

सदा तिरंगे की शान को|

शिक्षक के अभिमान को,

कम होने न देना सम्मान को||