Jagdish Yadav
Jagdish Yadav 1 जनवरी 2018 से सदस्य हैं
श्री जगदीश यादव देश में वरीय पत्रकार हैं। जगदीश यादव अभय बंग पत्रिका, अभय डॉटकाम के सम्पादक व संस्थापक हैं। जगदीश यादव तीन दशक से पत्रकारिता कर रहें हैं और पश्चिम बंगाल में उनकी पहंचान एक सुलझे पत्रकार की है। उन्हें तीन बार वेस्ट पत्रकारिता सम्मान लगातार मिल चुका है। इसके अलावा दर्जनों सम्मान भी उन्हें मिल चुके हैं। उन्हें 15 अगस्त 2014 को अनवरत सत्योन्मुख पत्रकारिता के लिये मे. दिवजोत वाक-सत्य सम्मान का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है। जगदीश यादव इंडियन कांउसिल आफ प्रेस मीडिया एण्ड सैटेलाइट ब्राडकास्टिंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।