बिजराड यह गांव बाडमेर(राजस्थान) जिले से 72 किलोमीटर दुर है यह गांव भारत पाक सीमा से 18 किलोमीटर दुर है इस गांव मे सर्वाधिक जनसंख्या जाट जाति की है इसकी जनसंख्या लगभग 8000 है यहां पर गोरणा माता का भव्य मंदिर स्थित है तथा विरात्रा से संबंधित टुन्का माता का मंदिर है यह इलाका रेगिस्तानी है टुन्का माता का मंदिर उचे टिले पर स्थित है जो आस पास के टिलो से उचा है जन श्रुति के अनुसार माता जी ने यहां विश्राम किया था