सीखड़ गाँव पंचायत जिला - मिरजापुर उ प्र।

   प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 11-10-2014 को शुरु किया गया सांसद आदर्श ग्राम योजना में उ.प्र. का पहला ग्राम जिला 

मिर्ज़ापुर का सीखड़ ग्राम पंचायत है। उल्लेखनीय है कि सीखड़ ग्राम एक ब्लाक भी है। प्रधानमंत्री संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत सीखड़ ग्राम स्वच्छता में अव्वल रहा और उसके इस सफलता को देखते हुए अन्य ग्राम पंचायत एवं दूसरे ब्लाक (जैसे - मझवा, कोन- छानबे- जमालपुर और नरायनपुर) भी सीखड़ के नक्शेकदम पर चलने की कवायद तेज कर दिया है। सीखड़ ग्राम खुले में शौच मुक्त ग्राम है। अब सीखड़ ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतो को खुले में शौच मुक्त करने में सरकारी लोग एवं अन्य जिम्मेदार नागरिक दिन-रात एक कर दिये हैं। ध्यातव्य हो कि राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण योजना के तहत इस ग्राम की प्रधान रंजना सिंह को चयनित कर प्रधानमंत्री की ओर से ग्रामीण विकास मंत्री विरेन्दर सिंह ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। ध्यान रहे कि सीखड़ ब्लाक को प्रदेश में सबसे पहले ODF ( खुले में शौच मुक्त) ब्लाक का तमगा मिला।

कपया अन्य जानकारी के लिए प्रश्न करे। सवाल आपका जवाब कुलदीप पांडेय का।