== == हिन्दी के साहित्यकार पत्रकार डा॰ कलानाथ मिश्र का जन्म २६ जुलाइ १९६१ ई॰ में बिहार मे हुआ। स्नात्कोत्तर हिन्दी विभाग पटना वि॰वि॰ से प्रथम श्रेणी मे एम॰ए करने के उपरान्त उन्होंने एल॰एन॰ मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवार्तन संस्थान से प्रथम श्रेणी मे एम॰बी॰ए॰ भी किया। पटना वि॰वि॰ से ही 'साहित्यकारों के जीवन पर आध्रित हिन्दी उपन्यासों मे जीवनी के तत्व और औपन्यासिक कल्पना विशय पर पी॰एच-डी की उपाधि प्राप्त की। डा॰ मिश्र कई वर्षों तक पाटलीपुत्र टाईम्स हिन्दी दैनिक में कार्यरत रहे। आपका आरम्भिक काल से ही साहित्य से लागाव रहा है। देश भर की पत्र पत्रिकाऒं मे कविता, कहानी, समीक्षात्मक निबंध प्रकाशित होते रहे हैं। आप अनेक साहित्यिक संस्थाऒं से संबद्ध रहे हैं। संप्रति हिन्दी विभाग बी॰एस॰कालेज दानापुर, मगध वि॰वि॰ मे प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। श्री मिश्र के काई पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं। == ==