एशिया में सामाजिक व्यवस्था

संपादित करें

हमारे मानव समाज में कई प्रकार की चुनोतियो का सामना करना पड़ता है परन्तु हम सब मानव एक हो कर हमारे मानव समाज के विकास और उन्नति के लिए आपनी प्रकृति को दिन रात नुकसान पहुच रहे है, मानव समाज के विकास और आपने सभी कार्यो को आसन बनाने के लिए हम प्रकृति को जो नुकसान पहुचा रहे है वो हमारे कार्यो को आसन नही और ज्यादा जटिल बना रहा है , इसी प्रकृति से हम ग्लोबल वॉर्मिंग जेसे खतरों को जन्म दे रहे है और हमारे विकास के दोरान उत्सर्जित गैसे ग्लोबल वॉर्मिंग जैसी समस्या को जन्म दे रही है यह हमारे महादीप ही नही पूरी प्रकृति के लिए नुकसान है क्या यही है हमारा मानव समाज .

हिंदी विकिपीडिया में अभी योगदान बहुत कम है , मगर अधिक से अधिक जानकारी के लिए मार्गदर्शन की आवश्यकता है ,सभी प्रकार के योगदान के लिए बड़े भाईयों और बहनों के मार्ग दर्शन की आवश्यकता है | मैं मेरे समय में से कुछ समय हिंदी विकिपीडिया को देना चाहता हूँ , मेरा ऐसा सोचना है की 12 जनवरी के अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर हम सभी युवाओ को हिंदी विकिपीडिया के सम्मेलन में शामिल किया जाऐ , जिससे आने वाली पीढ़ी को हम युवा हिंदी विकिपीडिया का अधिक से अधिक व्यापक रूप में विस्तार कर सके |

संपादित करें