खारोलवास ग्राम खारोल वास राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना तहसील ग्राम पंचायत मांडल जोधा का एक छोटा सा गांव है जिसकी आबादी करीब 1350 के आसपास है इस गांव में एक ही जाति के लोग रहते हैं इस गांव का नाम खारोल वास है खारोल वास नाम इस तरीके से पड़ा क्योंकि इस गांव में खारोल जाति के लोग रहते हैं खारोल जाति नमक बनाने वाली जाति से संबंधित है नमक का जिसने उत्पादन किया यह उसी की जाती है यहां पर एक श्री राणा बाई जी के गुरु श्री श्री 1008 श्री खोजी जी महाराज का मंदिर भी है जो कि 11 जून सन 2015 को बनकर तैयार हुआ है यहां नमक की एक बहुत बड़ी झील भी है जो चित्र में दिखाई दे रही है लेकिन अब यहां पर नमक नहीं होता है क्योंकि इस झील पर बारिश का मीठा पानी आने से झील धीरे-धीरे मीठी हो गई है