मम्ता
जन्म २५ मई १९९६
बिलावास, पाली, राजस्थान्, भारत
शिक्षा क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बेंगलुरू
धर्म हिन्दू
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}


                मेरा नाम मम्ता है। मेरा जन्म सन मई १९९६ राजस्थान के जिले पाली, बिलावास गॉव मे हुआ था, लेकिन मेरी परवरिश बैंगलोर मै हुई है। मेरे पिताजी का नाम जसाराम और माता का नाम मांगीबाई है। मेरे पिताजी एक व्यवसायी है और माताजी गृहनी है। मेरी मात्र भाषा मारवाड़ी है। मै एक संयुक्त परिवार मै पली-बड़ी हु। हमारे पूर्वजो से लेकर अब तक हमारे घर में मारवाड़ी संस्कृति का पूरी निष्टा से पालन करते आ रहे है। आज से दो साल पहले हम सब संयुक्त परिवार मे रहते थे। हम कुल मिलकर १४ सदस्य रहते थे, पर मेरे दादा और दादी के मृत्यु के बाद  हम सब अलग होगाये। पर संयुक्त परिवार मे रहने मे मुझे बहुत ही अच्छा लगता था, अब जब हम सब अलग होगाये तो घर बहुत ही सूना होगया है- पर हम सब सारे त्यौहार साथ मे मानते हैं।
                  मेरी प्राथमिक एवं उच्च शिक्षा प्रेसीडेंसी स्कूल से प्राप्त कि है और अपनी १२ वी तक कि शिक्षा क्राइस्ट जूनियर कॉलेज से प्राप्त कि है। मै अपने प्राथमिक शिक्षा के दोरान अपनी कक्षा मे टोपर थी। मेरे माध्यमिक शिक्षा के दोरान मुझे कन्नड़ भाषा और गणित बहुत ही कठिन लगता था, पर मेरी कड़ी मेहनत से इस दोनों विषय मे अच्छे अंको से सफलता प्राप्त कि और मेने अच्छे अंको से दस्वी परिक्षा उत्तीर्ण कि है। मेरी १२ वी कि परिक्षा भी सफल पूर्वक रही है। अभी मे क्राइस्ट यूनिवर्सिटी मे पढ़ रही हू, यहाँ अब तक का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है। मुझे इस यूनिवर्सिटी मे सर्टिफिकेट कोर्सेज बहुत ही अच्छे लगे क्युकी मुझे संगीत मे ज्यादा रूचि हे पर मुझे सीखने का मौका नहीं मिला, पर इन कोर्स के द्वारा मुझे संगीत सीकने का एक अवसर मिला और इससे आगे संगीत सीकने कि प्रेरणा पाई हैं। जब भी मेरा मनन उदास होता हे तो गाना गाने से मेरा मनन प्रसन्न हो उठता है। 
       मुझे इस (सीआईए) करने के बाद मुझे बहुत कुछ अपने और अपने परिवार के बारे मे आत्मविश्लेषण करने का समया/अवसर मिला इसलिए मै आपकी बहुत शुक्रगुज़र हू।