Manikantkmr
Manikantkmr 3 जून 2023 से सदस्य हैं
भारत में दलित आंदोलन
संपादित करेंआदि काल से अपने ऊपर हो रहे शोषण और अत्याचार के विरुद्ध दलित वर्ग समुदाय द्वारा ऊंची जाति के प्रभुत्व के विरुद्ध किए गए आंदोलन दलित आंदोलन के रूप में जाने जाते हैं।
देश के अलग अलग हिस्सों में अलग अलग जातियों को अछूत या दलित माना जाता है और वे सामाजिक आर्थिक तौर पर समाज के सबसे पिछड़े तबके में आते हैं।
भारत के प्रमुख दलित आंदोलनों में सतनामी आंदोलन, महार आंदोलन, नामशुद्र आंदोलन, नाडर विद्रोह, एझावा आंदोलन, जाटव विद्रोह, कैवर्त आंदोलन इत्यादि प्रमुख हैं।