Maria peter
नाम मरिया पीटर
जन्मनाम मरिया पीटर
लिंग महिला
जन्म तिथि १० जुल्य १९९७
जन्म स्थान कोस्टयम जिल्ला
निवास स्थान केरला
देश  भारत
नागरिकता भारतीय
जातियता भारतीय
शिक्षा तथा पेशा
पेशा छात्र
नियोक्ता --
शिक्षा बीएससी
महाविद्यालय क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
विश्वविद्यालय क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
उच्च माध्यामिक विद्यालय सेन्ड तेरेसास स्कूल
शौक, पसंद, और आस्था
शौक टीवी देखना ।
धर्म ईसाई
राजनीती स्वतंत्र
चलचित्र तथा प्रस्तुति स्पीड।
पुस्तक सभी तरह के (हाल ही में पढी हुई किताब - अलब्र्द आइस्ताइन् (अंग्रेजी)
रुचियाँ

बैडमिंटन।

सम्पर्क विवरण
वेबसाईट --
ब्लाग --
ईमेल maria1997peter@gmail.com
फेसबुक maria peter
ट्विटर ---
                            मेरी कहानी


                                         मेरा नाम मरिया पीटर हे। मेरा जन्म १० जुल्य १९९७,कोस्टयम जिल्ला मे हुआ था। मेरे घर मे पिताजी,माताजी ओर एक छोटी बहन हे। हम बहुत खुशी से हमरे हर एक दिन बिताते है। मेरे परिवार मे हम सब मिल्रकर् अच्छे तरह से हमरे छोटी से परिवर को आगे बदाते है। मेरे पिताजी इन्दियन नेवी मे काम करता है। मेरे माताजी घर मे रह्ती है। मुछे एक छोटी बहन है।वह बहुत प्यारी हे।मेरी बहन का नाम नेहा पीटर हे।वह सातवी कशा मे पट्ती हे।वह बहुत सुन्दर ओर प्यारी बी हे।मे ओर मेरी बहन एक दूसरो को बहुत प्यार करते हे।हम हमेशा दूसरो को मदद करते हे।उ समय हम एक दूसरो से ज़्यादा जगडा बी करते हे।मुजे मेरी छोटी सी परीवार बहुत पसन्द हे।मेरा घ्रर एरनाकुलाम मे हे।मे ओर मेरी परीवार बहुत सुख ओर सन्दुशट मे रहते हे।मेरी मताजी मेरी ओर मेरी बहन स्बको बहुत देखबाल करती हे।वह मेरी ओर मेरी बहन कि हर एक सम्सया अच्छी तरह समाल्ती हे।मेरी माताजी बहुत प्यारी हे।वह हमेशा हमारी पसन्ती के अनुसार कई तरह के खाना पखाती हे।मेने मेरी हैयर सेछोन्द्रि के पटाई सब सेन्ड तेरेसास, एरनाकुलम मे कीया था।वह एरनाकुलम की एक बहुत प्रसिद्त स्कूल हे। स्कूल के आखरी दिन मुजे बहुत दुख हो रहा था।दुख के कारन मे ओर मेरे दोस्थो रो रहे थे।स्कूल की दिनो मेम कबी बूल नही सकती।उन दिनो मे हम लोग बहुत तमसा के रूप मे कक्शा मे बेटे थे।मुझे बहुत ज्यादा  दोस्तो थे।व्ह सब बहुथ अच्छे थे।मेम उन सबको बहुथ याद कर रही हू।मेरे शेहर केरल के एक बहुत प्रसिध्द जगा हे।वहा अबी मेटरो बि आ चुका हे।एरनाकुल्लम एक अच्छी जगह बन चुकी हे।मेरी जगह को देखने के लिए बाकी जगह के लोगो बी आकर गूमते हे।एरनाकुलम गूमने के लीए एक बहुत अच्छी जगह हे।
                                         मुझे टीवी देखना बहुत पसन्द हे।मे ओर मेरी बह्न हमेशा टीवी रेमरट के लिए एक दूसरे से जगटा करते हे।लडाई बहुत ज्यादा होने से पहले ही माताजी आकर सब सम्सया पूर्न रूप मे नश्ट कर देती हे, ओर अन्त मे टीवी का रीमोरट मेरी बहन कि हाथो मे पड जाती हे।मुझे अनग्रेज़ी पिक्छर देखना बहुत पसन्त् हे।मुझे बटे होकर एक अद्यपिका बनना चाहती हू।इसके लिए मेने मेरी चोटी सी उम्र मे ही परीश्रम चुरु किया था।मेम अबी छ्रिस्त उनिवेरसिटि मे पटती हू।मेरि कलेज बहुत अच्छा हे।वह बहुत सुन्दर बी हे।कलेज मे पूरा रनग-बिरगे फूल ओर अधिक पेड बी हे।इस हरियाली के कारन पट्ना बहुत आसान हे।मेरी कालेज बहुत सुन्दर हे।मुझे कालेज मे बहुत ज्यादा दोस्त हे।मेने बी एस सी पि सि यम लिया हे।मुझे इन्मे से केमिस्त्री बहुत पद्सन्त हे।मुझे ओरगानिक केमिस्त्री बहुत पसन्त हे।पेह्ले से ही मुझे केमिस्त्री पट्ने का बहुत शाक था।बचपन मे से ही मुझे एक ही सापना हे-वो हे एक केमिस्त्री अद्यापिका हे।मेम एक केमिस्त्री अद्यपिका बनना चाह्ती हू।मुझे क्रिसट उनिवेर्सिटी मे पी एच ड लेकर एक केमिस्त्री अध्यापिका के नाम पर काम करना हे।मुझे कइ तरह की गाने सुनना बहुत पसन्त हे।हिन्दी,मलयलम,तमिल ओर अनग्रेजी गाने सुनने मे बहुत पसन्त हे।इनमे से मुझे अनग्रेजी गीत सुनने को बहुत पसन्त हे।इन गानो बहुत मजेदार ओते हे।मुझे लोगो नाचने देखने बहुत अच्छा लगता हे,जेसे छोटे बच्चे।