Merinrosetony
Merinrosetony 2 फ़रवरी 2015 से सदस्य हैं
नमस्कार मित्रों, काफि समय से लम्बित नये मुखपृष्ठ को आज मैनें पूर्ण कर दिया है यदि आप लोग इसमें कुछ और बदलाव करने चाहते है तो अवश्य करे जिससे यह पृष्ठ और बेहतर बनें। इस नववर्ष से पहले हमें हिन्दी विकि पर नये मुखपृष्ठ लगा देना चाहिये। यदि इस पृष्ठ में और कुछ भी शामिल करना है तो आप सबके सुझावों एवं बदलावों का सहर्ष आमन्त्रित है।