घूमने-फिरने की जब भी बात आती है तो हर किसी के मन में पहला ख्याल पहाड़ों की तरफ जाता है। इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि वहां के लोग तो पहाड़ों को तन्हा छोड़कर मैदानी इलाकों में आ बसे हैं। खैर आपका घूमने का मन हो तो उत्तराखंड में देहरादून के पास एक जगह है चकराता, जहां के बारे में बहुत कम लोगों को पता है और यही कारण है कि वहां भीड़-भाड़ भी ना के बराबर है।

हाड़ों के बीच बसा चकराता बहुत ही सुंदर जगह है। हालांकि यह बहुत लंबा चौड़ा नहीं है लेकिन यहां की खूबसूरती आपके मन में बस जाएगी। खासकर अगर आप हनीमून का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन जगह हो सकती है, क्योंकि यहां भीड़ नहीं होने के कारण आप दोनों एक दूसरे के साथ बहुत अच्छा वक्त गुजार सकते हैं। चकराता आर्मी कैंट का इलाका है।

यहां जाएं तो कैंट इलाके की सुंदरता को करीब से जरूर निहारें। चकराता की मार्केट छोटी सी लेकिन सुंदर है और यहां अखरोट की अच्छी वैरायटी मिलती है। शाम के वक्त बैठने के लिए यहां एक जगह भी बनायी गई है जहां पर लोग अक्सर धूप सेंकते हुए मिल जाएंगे। यहां की गर्मियों में भी ठिठुरा देने वाली ठंड होती है लेकिन यहां आप गर्मा-गर्म मोमोज व नूडल्स का मजा ले सकते हैं, जो आपको जगह-जगह मिल जाएंगे।

घूमने के लिहाज से चकराता से करीब 17 किमी की दूरी पर टाइगर फॉल बेहद सुंदर जगह है। यह फॉल इतना सुंदर है कि यहां से वापस आने का ही मन न करे। टाइगर फॉल तक पहुंचने के लिए आपको सड़क से करीब डेढ़ किमी पैदल खड़ी ढ़लान पर उतरना होगा। सड़क पर ही आपको यहां आसपास के गांवों के बच्चे मिल जाएंगे जो आपका सामान ढ़ोने के लिए तत्पर रहते हैं। 100-200 रुपये में वे आपको वापस सड़क तक पहुंचा जाते हैं। इस इलाके को जौनसार कहा जाता है खैर एक बार आप टाइगर फॉल पहुंच गए तो आपका यहां से हटने का मन ही नहीं करेगा। यह बेहद सुंदर है और पानी जबरदस्त ठंडा। यहां मौसम अक्सर खराब हो जाता है और देखते ही देखते बादल छा जाते हैं, जो घनघोर बारिश साथ लेकर आते हैं। अगर आप यहां जाने का मन बना रहे हैं जो मौसम बिगड़ता देखने पर जल्द यहां से निकल जाएं, क्योंकि एक बार तेज बारिश शुरू हो गई तो सड़कें जल्दी टूट जाती हैं और आप वहां फंसे रह जाएंगे। हिमाचल यहां से बहुत करीब है, इसलिए यहां के खाने में पंजाबीपन साफ दिखता है। यहां से सबसे नजदीकी शहर विकासनगर है विकास नगर से चकराता करीब 55 किमी दूरी पर है और विकासनगर में भी रुकने व खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था है। विकासनगर और देहरादून के बीच करीब 40 किमी की दूरी है। देहरादून के लिए देश के लगभग सभी शहरों से ट्रेन की व्यवस्था है।