Mustaf khanum
Mustaf khanum 9 जनवरी 2014 से सदस्य हैं
यह सदस्य विकिपरियोजना क्राइस्ट विश्वविद्यालय का हिस्सा है।. |
हज़रत मुहम्मद (محمد صلی اللہ علیہ و آلہ و سلم) का जन्म सन ५७० इसवी में हुआ था। इन्होंने इस्लाम धर्म का प्रवर्तन किया । ये इस्लाम के सबसे महान नबी और आख़िरी सन्देशवाहक (अरबी: नबी या रसूल , फ़ारसी : पैग़म्बर) माने जाते हैं जिन को अल्लाह ने फ़रिश्ते जिब्राएल द्वारा क़ुरआन का सन्देश' दिया था । मुसलमान इनके लिये परम आदर भाव रखते हैं । ये इस्लाम के आख़री ही नहीं बल्कि सबसे सफल संदेशवाहक भी माने जाते है। मुहम्मद वह श्ख़स हैं जिन्होने हमेशा सच बोला और सच का साथ दिया । इनके दुश्मन भी इनको सच्चा कहते थे और ये बात इतिहास में पहली बार मिलती है ।