NADIYA S
मम छायाचित्रः
मम छायाचित्रः
नाम नदिया
जन्मनाम नदिया
लिंग स्त्री
जन्म तिथि 7 सेप्तेम्बर् 1996
जन्म स्थान बेंगलूर्
निवास स्थान केरल
देश साँचा:Country data भारतः
नागरिकता भारतीयः
जातियता भारतीयः
शिक्षा तथा पेशा
पेशा विद्यार्थी
नियोक्ता क्राइस्ट विश्वविद्यालय
शिक्षा Pursuing B.sc
महाविद्यालय ज्योति निवास कालेज्
विश्वविद्यालय क्राइस्ट विश्वविद्यालय
उच्च माध्यामिक विद्यालय श्री बलमुरि विद्या सम्स्ते
शौक, पसंद, और आस्था
शौक संगीत श्रवणम, पुस्तक पठनम
धर्म हिदू
राजनीती स्वतंत्र
चलचित्र तथा प्रस्तुति मनोरंजनाय (कन्नड आंग्ला मलयालम च चलत्तचित्रम्)
सम्पर्क विवरण
वेबसाईट {{URL|example.com|optional display text}}
ब्लाग {{URL|example.com|optional display text}}

मेरा नाम नदिया और मेरा उमर १९ साल है। बचपन मे बेंगलूर से हूं। में दो अलग विद्यालय मे पढी थी एक विद्यालय का नाम " श्री बलमुरि विद्या समस्ते" और दूसरा का "हिल सैड पब्लिक स्कूल " है। मेरा विद्यालय बहुत अच्छा था और मैं हमेशा मेरे शिक्षकों का बहुत आदर करती थी और उन मे एक शिक्षिका की नाम "कमेश्वरि" है। वे हमेशा मुझे सही राह पर चलने की सीख देती थी।

मे मेरि मा से बहुत प्यार करती हूं। मे सिर्फ मेरि मा पर विश्वास करती हूं। मे सारी जिन्दगि मा के साथ बिताना चाहति हूं। माता हमेशा हमारी उत्तम शिक्षा और अच्छे जिन्दगी को निबाने के लिये बहुत  

− १४ साल की उमर मे डाक्टर बनना चाहति थी। मे वो उमर मे ही दूसरो के घर मे सुबह काम करते हुए,अपनी मा की सहायता करती थी। लेकिन मुझे पढायि कर्ने मे मुश्किल होति थी,फिर भी मा की स्तिथि जानकर काम करति थी। मे दस्वी कक्षा मे डिस्टिक्क्ष्न पायि थी। उस दिन मुझे बहुत खुश हुई। मे पि यु सि " ज्योति निवास कालेज मे की थी। लोग कहते है की एक अच्छी दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है,लेकिन मुझे एक दोस्त मिलि,उसका नाम "काव्या" है। वो हमेशा मेरि अचाई के बारे मे सोचती है और मेरे लिये सहि रास्ता चुनाकर देति है। उस्से बात करने से मुझे अच्छा लगता है।

− मुझे रविंदर सिंग की कथा पढना बहुत पसंद है। मे एक खुले सोच वचारों की लड्कि हूं। मै लड्कोँ पर विश्वास नहि करती हूं। मुझे केरल की हरियाली बहुत पसंद है। मे अपनी मा से बहुत प्यार करती हूं।