निलेश पुरोहित 21 वीं सदी का यह नाम अपने कर्मो से काफी चर्चा में रहता हे ,,,,आपके पिता जी का नाम रमेशचन्द्र पुरोहित और माता जी गंगा बाई पुरोहित है आप मध्यम वर्गीय परिवार से हे,,,,ग्राम गोंदिखेड़ा चारण पोस्ट लाबरिया तहसील सरदारपुर जिला धार है। प्रारम्भिक शिक्षा लाबरिया के किसी निजी स्कुल से की।लगातार 1ली से 11वीं तक टॉप किया किन्तु 12 वीं में निजी कारणों से 2 नंबर से टॉप करने से चूक गये,,, गणित संकाय था,,,,,अपने जीवन में आपने स्व्यं के लिए कुछ नही किया जो किया दुसरो के हित के लिए किया,,आप ने उज्जैन में अपनी पढाई जारी रखी और cse से इंजीनियर बने आपका विवाह अंजली पुरोहित से हुआ ।आपके बहुत दोस्त रहे किन्तु आपने विजय को अपना सबसे जिगरी दोस्त बनाया और भाई भी आपकी दोस्ती के चर्चे तब बढे जब आप अपनी दोस्ती निभाने के लिए अपनी जान से भी खेल जाया करते थे।मध्यप्रदेश में आपका नाम का सिक्का तब चला जब शिवराज सरकार ने आपको MLA की सीट दी फिर आप काफी समय तक CM भी रहे फिर रक्षा मंत्री ,वित्त मंत्री और भी ।भारत का युवा आपसे प्रभावित है