Nithinreddy1234
[[File:
it is me
|250px|मम छायाचित्रः]]
मम छायाचित्रः
नाम नितिन
जन्मनाम नितिन
लिंग पुरुष
जन्म तिथि 19 सितंबर १९९६
जन्म स्थान बैंग्लोर
निवास स्थान कर्नाटक
देश  भारत
नागरिकता भारतीयः
जातियता भारतीयः
शिक्षा तथा पेशा
पेशा छात्रः
शिक्षा बी कॉम
महाविद्यालय वाग्देवी विलास कॉलेज
विश्वविद्यालय क्राइस्ट वर्श्विद्यालये,बैंग्लोर
उच्च माध्यामिक विद्यालय वाग्देवी विलास स्कूल
शौक, पसंद, और आस्था
शौक संगीत श्रवणम्, चित्रलेखन
धर्म हिन्धु
राजनीती स्वतंत्र
चलचित्र तथा प्रस्तुति मनोरंजनाय
सम्पर्क विवरण
ईमेल nithin.j96@gmail.com

मेरा नाम नितिन है। मैं बंगलुरु का निवासी हूँ। मेरा जन्म 19 सेप्तेम्बर 1996 को मनिपल अस्पताल में हुआ। मेरी माँ ने मुझे यह नाम दिया। मेरे दोस्त मुझे प्यार से 'निति' कहकर बुलाते हैं। मैं बचपन से लेकर अब तक बैंगलौर में ही हूँ। मरे जन्म से मेरे पापा को नया काम मिला।

कक्षा 1 से लेके कक्षा 6 तक ऐर्फोस स्कुल मे अपना पद्दई कि ! कक्षा 6 से लेके कक्षा 12 तक वक्देवि विल्लस स्कुल पद्द !मुझे 10 क्लस्स मे 70% मिला,12 क्लस्स मे मुझे 84% मिला !अबि मै क्र्य्स्त मे बिकोम कर रहा हु !

मेरे चोटे से परिवर मे मै मेरे पपा मा और भई है ! मेरे पपा ऐर्फोर्के मे काम करते है ! मेरि मा घर कि देख बाल करति है ! मै बहूत कुश नसीब हु कि मुझे ऐसे मता पिता मिले है ! वह मुझे बहूत प्यार करते है ! मुझ जो चहिए वह दिलाते है ! मै इस अशा करता हु कि मुजे हर जन्म मे यहि मता पिता मिले ! मेरे पपा मेरे लिये बगवान के समान है ! जब भी मै वुंसे नराज़ हो के खना नहि खता हु वह मुझे बहर ले जाके किल्ते है ! मेरा भाई अबि दुसरे देश मे पड रहै है ! मेरा भाई भी मुझे बहूत प्यार करता है ! मेरे लिये वह फोरिन से बहूत सरे चेज़े लता है ! मै एक हस्मूक इंसन हु ! दुसरो को हसना मुजे पसन्द है ! मुजे दोस्तो के सत रेहना पसंद है ! मेरा बहूत सरे दोस्त है और बहूत अछे बि है ! मै अपने दोस्तो के लिये कुच बि कर सक्ता हु ! मेरा मंपसंद खेल क्रिक्केट है ! मै अचा खेलता बि हु ! मुजे बत्तिंग सबसे ज़्यदा पसंद है ! मेरि इचा है कि मै बडे हो के एक अचा क्रिक्केटर बनु ! मेरे गुरु मेरे रोल्ल्मोडल विरत खोलि है ! मुजे वह सबसे ज़यदा पसंद है ! जब मै अट्वी कक्शा मे था मै के.ऐ.ओ.सि कोचिइंग गया था ! मै दो साल मे उनके टीम मे केला था ! मैने इस टीम के लिये 10 मैच केला ! मेरा पेह्ला मैच है ऐ यल के किलफ केला जिसमे हमरि टीम 100 रन से जिति ! हम्ने पेह्ले बैटींगं कि हम्ने 330 रन बनये ! मैने 101 रन बनाय था ! इस मेटच मे मै मेन ओफ दा मैट्च था ! बकि 10 मैच मे मेरा अवेरेज 51 है !

हर किसी के जीवन में एक उद्देश्य होना चाहिए। बिना किसी उद्देश्य के मनुष्य अपने जीवन मे सफलता प्राप्त नहीं कर सकता।मुझे ज्ञन प्रपत करना पसंद है ! मुझे विज्ञान से प्यार है ! मैं एक वैज्ञानिक बनना चाहता था, लेकिन मैं एक व्यापारी बन जाएगा ! मैं दूसरों की मदद करुगा ! मैं रवैया दूसरों के बराबर होगा ! एक अच्छे कम्पनी मे काम करना चाहता हूँ। मेरा इच्छा है कि, मैं इस देश और समाज के लोगों से मिल-झुल कर एक अच्छी व्यक्ति बन्ना चाहता हूँ।