परमजीत मानव का जन्म 17 अक्टूबर 1998 को हरियाणा के जींद जिले के दनोदा गांव में हुआ । इनकी आरम्भिक शिक्षा गांव के ही एक सरकारी स्कूल में हुई । इनके पिता जी का नाम श्री सत्यवान जी तथा माता का नाम श्रीमती सुनीता देवी है । शुरुआत में मानव का पढ़ने में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था । लंच टाइम तक मानव स्कूल में रहते थे उसके बाद स्कूल से भाग जाते थे अपने मित्र अमित कुमार के साथ। आठवीं कक्षा तक सिर्फ पास ही होते थे। 9th कक्षा में थोड़ा पढ़ना शुरू किया और 10th कक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया। 11th और 10+2 में पहला स्थान हासिल किया। 10वी कक्षा में इन्होंने गाने, शायरी, ग़ज़ल लिखना शुरू किया। हिंदी के अध्यापक के साथ अच्छे संबध थे जो इन्हें लिखने के लिए प्रोत्साहित करते थे। ये आगे की पढ़ाई करने के लिए पास के एक कस्बे (बरवाला) में स्थित कॉलेज में दाखिला लिया। मानव लिखने के साथ साथ मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में काम करने लगे।