Prasoon1840638
मेरी तस्वीर
मेरी तस्वीर
नाम प्रसून कुमार
जन्म तिथि १७ जनवरी १९९९
जन्म स्थान पटना
देश  भारत
नागरिकता भारतीय
शिक्षा तथा पेशा
शिक्षा जैव प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान एवं प्राणि विज्ञान मे स्नातक
महाविद्यालय क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
विश्वविद्यालय क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
उच्च माध्यामिक विद्यालय रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल, पटना
सम्पर्क विवरण
ईमेल prasoon.kumar@science.christuniversity.in
फेसबुक fb.com/prasoon555
नेशनल साइंस फेस्ट २०१८, क्राइस्ट विश्वविद्यालय, के सांस्कृतिक कार्यक्रम का मेज़्बनी करता मैं ।

मेरा नाम प्रसून कुमार है, मेरा जन्म १७, जनवरी, १९९९ को हुआ था। बिहार कि राजधानी पटना का रहने वाला हूँ। मैंने अपनी स्कूली शिक्षा रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल, पटना से प्राप्त कि है। वर्तमन मे मैं क्राइस्ट विश्वविद्यालय, बंगलौर से जैव प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान एवं प्राणि विज्ञान मे स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रहा हूँ।

परिवार संपादित करें

मेरे परिवार मे मेरे अलावा मेरे पिता जी, माँ और एक छोटी बहन है। पिता जी ने व्यवसाय प्रबंधन में मास्टर्स की है और वर्तमान मे वह ज़ी मीडिया मे बिहार एवं झारखंड के क्षेत्र प्रमुख के पद पर कार्यरत हैं। मेरी माँ एक बहुत हीं कुशल गृहिणी हैं, उन्होने अर्थ शास्त्र मे ऑनर्स कर स्नातक कि डिग्री प्राप्त कि है। मेरी छोटी बेहेन आठवीं कक्षा मे पढ़ती है और वह एक प्रशिक्षित कथक नर्तकी है। उसने बहुत सी नृत्य प्रतियोगिताओं मे भाग लिया है और कई पुरस्कार भी जीतीं हैं।

मेरे बारे में संपादित करें

मैं एक सादगी पसन्द, स्पष्टवादी एवं बहिर्मुखी इन्सान हूँ। मैं बहुत हीं आलोचात्मक विचारचक एवं इच्छुक प्रेक्षक हूँ। मैं अपने आस-पास हो हर एक गतिविधियों पर नज़र रखता हूँ और उनकि समिक्षा कर उन्मे कि सकारात्मक चीज़ो को अपने अन्दर समाहित कर दिन प्रति दिन और निपूर्ण एवं सर्वश्रेष्ठ बनने कि कोशिश कर्ता हूँ। खाली समय मै मुझे टी. वी. पर विज्ञान संबंधी चैनल जैसे हिस्ट्री टी. वी. १८, डिस्कवरी इत्यादि देखना, फुटबॉल खेलना, गाड़ी चलाना, घूमना एवं दोस्तों के साथ समय व्ययतीत करना पसन्द है।

रुचियाँ संपादित करें

फुटबॉल संपादित करें

मुझे फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है। मुझे यह खेल खेलते हुए ४ साल हो गये हैं। मैने अपनी विद्यालय की टिम का भी कई प्रतियोगिताओं मे प्रतिनिधित्व किया है। क्राइस्ट विश्वविद्यालय के वार्षिक खेल उत्सव पेडागोगिक लीग  मे मैने डार्क नाइट एफ. सी. के तरफ से लीग मे भाग लिया था। मैं क्रिस्टिआनो रोनाल्डो को अपना प्रेरणा स्रोत मानता हूँ, यह खिलाड़ी मुझे ज़िदगी और फुटबॉल दोनो हीं क्षेत्रों  में बहुत प्रेरित करता है। मुझे फुटबॉल कि लत अपने एक बहुत हीं करीबी दोस्त अन्वय वर्मा के करन लगी थी।

सार्वजनिक वक्तव्य संपादित करें

मुझे वाद-विवाद प्रतियोगिता, जन सभा इत्यादि जैसी वक्ता संबंधी प्रसंगों मे भाग लेना बहुत पसन्द है। मैने आज तक कई प्रतियोगिताओं मे कभी सहभागी के रूप मे, कभी जूरी का सदस्य बन कर तो कभी प्रतियोगिता का आयोजक बन कर अपना योगदान दिया है। मैने अपने विद्यालय की ओर से भी अनेक वाद-विवाद प्रतियोगिताओं मे हिस्सा लिया है। क्राइस्ट विश्वविद्यालय मे अब तक मैंने राष्ट्रीय विज्ञान उत्सव, भाषा उत्सव जैसे अवसरों पर भी मेज़बानी की है।

उपलब्धियां संपादित करें

मैंने जीवन मे कई अलग-अलग लक्ष्यों को हासिल किया है। मेरी उपलब्धियाँ मुझे बहुत संतुष्टि देती है और अगली बार मुझे उससे भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन देने के लिए प्रेरित करतीं हैं। कुछ उपलब्धियाँ निम्न्लिखित हैं:

  1. मैं अपने विद्यालय के छात्र परिषद का प्रमुख रह चुका हूँ।
  2. पटना मॉडल संयुक्त राष्ट्र मे महासचिव के अधीन के पद के लिये चुना गया था।
  3. १० वीं मे वर्ल्डस स्कॉलर्स कप नमक एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मे संपूर्ण भारत मे ५ वां स्थान प्राप्त किया था।
  4. क्राइस्ट विश्विद्यालय के छात्र परिशद मे चुनें जाना।
  5. पटना मौक पार्लियामेंट एवं ट्रूस मौक पार्लियामेंट जैसे वाद-वीवाद प्रतियोगिताओं का सह-संस्थापक रह चुका हूँ।

लक्ष्य संपादित करें

मैने स्नातक कि डिग्री के बाद व्यवसाय प्रबंधन मे मास्टर्स कि पढ़ाई करने का सोचा है। मुझे समाज में सर उठा कर एक सम्मान जनक जीवन जीना और जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करना है। मेरे जीवन का अंतिम लक्ष्य समाज के निचले वर्ग के कल्याण की दिशा में थोड़ा कुछ योगदान देना है।



विकिपीडिया संपादक को नोट:

यह पृष्ठ क्राइस्ट विश्वविद्यालय, बंगलौर मे दिए गए एक हिन्दी परियोजना कार्य का हिस्सा है, कृपया इसे विकिपीडिया से न हटाए।

धन्यवाद।