Pt tanwar
Google Photos क्या है ?
(Google Photos) Google की कंपनी है, इसकी मदद से हम अपनी फोटो, विडियो को गूगल के सर्वर पर अपलोड कर सकते हैं "Google photos" को सन् 2015 मई मे प्रारम्भ किया गया.
Google photos app सभी Android, iOS, इन सभी में ये होता है, अगर नहीं रहता तो आप इसे download कर सकते है,आपको इसमें अपनी Photos ko lifetime save करने के लिए आपको एक बार सैटिंग करनी होती है फिर यह सैटिंग होने के बाद आप जैसे ही कैमरे से फोटो क्लिक करते हो वैसे ही यह "Google photos" पर अपलोड हो जाएगी ।
Google photos में आपके अलावा कोई भी आपकी फोटो नहीं देख सकता इस लिए आप इस बात की चिंता ना करे
Google photos में आप unlimited photo और वीडियो सेव कर सकते है इसके लिए आपको कुछ भी भुगतान करने की जरूरत नहीं है ।
Google photos में फोटो सेव कैसे करे ?
Google photos या फिर गूगल की किसी भी सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक गूगल अकाउंट मतलब Gmail is की जरूरत होती है अगर आपके पास gmail id नहीं है तो आप हमारी इस पोस्ट को पड़े 👇
Google photos को पहले अच्छे से समझे क्योंकि काफी यूजर जल्दी - जल्दी में कुछ बातो को भूल जाते है और अपनी फोटो, वीडियो को को देते है, इसलिए नीचे बताइए गई स्टेप को अच्छे से फॉलो करे।
स्टेप 1 :- सबसे पहले अपने मोबाइल में Google photos app ओपन करे।
स्टेप 2 :- अब आप इस ऐप में आपसे फोन से फोटो और मीडिया स्टोर करने की अनुमति मांगी जाती है जिसे आपको Allow करना है। इसके बाद नीचे की और backup लेने के लिए "turn on backup" के बटन पर क्लिक करना है ।
स्टेप 3 :- Backup पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर नया डैशबोर्ड होगा, यहां आपको दो मुख्य सैटिंग दिखाई देगी ।
पहली सैटिंग जिसमें आपको फोटो,वीडियो, किस क्वालिटी में सेव करना है,आपके पास इसके तीन opsen है original quality, high quality और express ।
स्टेप 4 :- इसमें आप रोज कितना मोबाइल डाटा गूगल photos पर photo या वीडियो अपलोड करने के लिए देना चाहते हो उसे सेलेक्ट कर सकते है ।
स्टेप 5 :- इतना करने के बाद आपकी वीडियो,फोटो, अपने आप सेव होने लगेगी।
दोस्तो तो आज की यह पोस्ट कैसी लगी आप सब मुझे कॉमेंट करके बताएं,और हां साथ ही आप हमारे ब्लॉग के होम पेज पर जाए ताकि आप ऐसी ही और पोस्ट पढ़ सके।