नमस्कार! मैं २२ दिसंबर २००७ के दिन से हिंदी विकिपीडिया का सदस्य हूँ| मैं चेन्नई का रहने वाला हूँ| मेरी मातृभाषा तमिल है, लेकिन मैं हिंदी बोल लेता हूँ :) मुझे यह ठीक नहीं लगता की हिंदी विकिपीडिया में कई लेख अधूरे हैं और मैं इससे ठीक करने की पूरी कोशिश करूंगा! यदि किसीको मेरी हिंदी व्याकरण में गलतियां नज़र आये तो मुझे तुरंत बता दें! ;)

मैं अंग्रेजी और जर्मन विकिपीडिया पर भी हूँ।