राजवीर गेहलोत

जन्म स्थान गांव नोवी जिला पाली के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ।प्राराभिक शिक्षा नोवी के ही एक स्थानीय विद्यालय में हुई जिस विद्यालय का नाम गौतम उच्च माध्यमिक विद्यालय था। राजवीर गेहलोत बचपन से ही एक प्रतिभाशाली विद्यार्थी थे। हालाकि वे बहुत ही शर्मीले व्यक्ति थे।