सरभारी कला (घरबारी) यह गाँव उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के गड़वार विकास खंड में स्थित हैं । जिला मुख्यालय से 25 किमी की दूरी पर हैं । ईस गाँव में 99% गोस्वामी (गोसाई) जाति के लोग निवास करते हैं और 1% यादव (अहिर) जाति के लोग निवास करते हैं । इस गांव में एक काली जी का बहुत ही भव्य मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया है। यह गांव बलिया सोनौली राजकीय मार्ग से ५ किमी की दूरी पर है। सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन बलिया है। सबसे नजदीक एअरपोर्ट लाल बहादुर शास्त्री एअरपोर्ट वाराणसी हैं।

थाना क्षेत्र गड़वार विकास खण्ड गड़वार तहसील बलिया जनपद बलिया उतर प्रदेश पिन कोड 277123।