राशी ढिल्ला
Selfie of myself
जन्म ९ जनवरी १९९८, बेगलूरु,

कर्नाटका, भारत

राष्ट्रीयता भारतीय
शिक्षा बेचलर ओफ आर्ट्स,

क्रैस्ट विश्वविद्यालय

धार्मिक मान्यता जैन

मेरा नाम राशी ढिल्ला है। मै १७ साल की हूँ। मेरा जन्म ९ जनवरी १९९८ मे हुआ था। मै बैंगलोर की रह्ने वाली हूँ। मै क्राईस्त विश्वविद्यालय की छात्रा हूँ और बी ए के दूसरे छ्माही की पढाई कर रही हूँ। इन तीन सालों में मै पत्रकारिता, मनोविज्ञान और अंग्रज़ी साहित्य पढूंगी।

मेरे माता का नाम हीरल है और पिता का नाम परेश है। मेरी माँ गृहिणी है और पिता व्यापारी है। मेरी एक बडी बहन है जो कलाकरो को अपने चित्रो को बेचने मे मदद करती है। मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है क्योकि वे ह्म मुझसे बहुत प्यार करते है।

मुझे भविष्य मे अपराधिक मनोवैज्ञानी की पढाई करनी है और अपराधियो को पकडने मे भारतीय पुलिस की मदद करना चाहती हूँ। मनोविज्ञान मेरा सबसे चहीता विषय है। मुझे दिमाग और उसके उपयोग मे काफी दिलचस्पी है। मेरे शौक है - पढना, नृत्य करना, चित्रकारी, आदि है। मुझे कविता पढ्ना बहुत पसन्द है। मुझे संगीत सुनने का बहुत शौक है और संगीत सुनकर मुझे शांती और शीतलता महसूस होता है। मुझे दोस्तो का साथ बहुत अच्छा लगता है क्योकि वे मुझे खुश रखते है। मुझे नाटक मे भाग लेना पसंद है। मुझे शेक्स्पीयर के नाटक पढना और देख्नना बहुत पसंद है। हिन्दी साहित्य मे महादेवी वर्मा, मुंशी प्रेम्चंद, आदि के रचनाएँ मुझे सबसे ज़्यादा पसंद है।