Rashmi bcz 647
नाम | रश्मि अग्रवाल |
---|---|
जन्म तिथि | १२ अगस्त १९९९ |
जन्म स्थान | जमशेदपुर |
देश | भारत |
नागरिकता | भारतीय |
शिक्षा तथा पेशा | |
शिक्षा | बीएससी |
महाविद्यालय | क्राइस्ट यूनिवर्सिटी |
विश्वविद्यालय | क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु |
उच्च माध्यामिक विद्यालय | डी. बी. एम. एस. इंग्लिश स्कूल, जमशेदपुर |
सम्पर्क विवरण | |
ईमेल | rashmi.agarwal@science.christuniversity.in |
जीवन
संपादित करेंमेरा नाम रश्मि अग्रवाल है। मैं जमशेदपुर , झारखण्ड से हूँ। मेरा जन्म १२ अगस्त १९९९ में हुआ था। मैंने अपनी शिक्षा डी.बी.एम.एस इंग्लिश स्कूल से प्राप्त कि है ।वर्तमान में क्राइस्ट यूनिवर्सिटी ,बैंगलोर से बायोटेक्नोलॉजी , रसायन विज्ञान एवं प्राणी विज्ञान में सनाथक कि डिग्री कि पढ़ाई कर रही हूँ ।
परिवार
संपादित करेंमेरे परिवार में मेरे पिताजी , माँ ,एक छोटी बहन और एक भाई है मेरे पिताजी ने बी कॉम तक पढ़ाई कि है और उनका बिजली से चलने वाले उपकरणों का थोक का काम है , और पाइप कि फैक्ट्री है। मेरी माँ ने बी.ए तक कि पढ़ाई कि है और वो एक बहुत ही निपूर्ण गृहणी है। मेरी छोटी बहन डी.बी.एम.एस कदमा हाई स्कूल कि छात्रा है,वह ११वि कक्षा मैं है और मेरा छोटा भाई ६वि कक्षा मैं केरेला पब्लिक स्कूल का छात्र है। अभी हाल ही मैं स्कूल क्रिकेट टीम में उसका चयन हुआ वह इस खेल में काफी अच्छा है ।
मेरे बारे में
संपादित करेंमैं थोड़ी अंतमुखी और आत्म केन्द्रित इंसान हूँ और लोगो के साथ कुछ समय रहने के बाद ही अच्छा बंधन बना पाती हूँ।जो मेरे अच्छे मित्र है उनके साथ समय बिताना बहुत पसंद है।मेरी सबसे अच्छी सहेली संजना है । मुझे विभिन्न प्रकार के व्यंजन खाना और पकाना बहुत पसंद है ।मैं उत्तरी व्यंजन खाना ज़यादा पसंद करती हूँ। मुझे चित्रकला में बहुत रूचि है और मैंने इसमें ७ साल का कोर्स भी किया है। मुझे ९ वि कक्षा से ही जीव विज्ञान में रूचि थी और मैंने तभी से बायोटेक्नोलॉजी में आगे कुछ करने का सोचा। मुझे १०वि कक्षा में ९४.६% आये थे और १२वि में ८९% आये थे ।मुझे खाली समय में बैडमिंटन खेलना और चित्र बनाना बहुत पसंद है ,और कभी कुछ तकनीकी वार्तालाप भी सुन लेती हूँ। अनाथालय और वृद्धा आश्रम जाकर बच्चो और बुज़ुर्ग लोगो कि मदद करने से सुकून मिलता है।
मेरी दुनिया
संपादित करेंमुझे पेंटिंग करने में बहुत रूचि है और मैं तैल चित्र से लेकर शेडिंग सब करती हूँ। मुझे बचपन से ही इसमें रूचि थी ।मैंने ये जमशेदपुर के चित्र स्कुल नेहरू बाल विकाश संघ से सीखा है। मेरी अध्यपिका बहुत प्यार से और शांति से हमें सिखाती थी।मुझे लियोनार्डो दा विंसी की पेंटिंग्स को देख कर प्रेरणा मिली। उनकी सबसे प्रसिद्ध पेंटिंग मोना लिसा है। ७ सालो तक मैंने ये पेंटिंग का कोर्स किया मुझे ऐसा लगता है की चित्र के माध्यम से हम लोगो को सब समझा सकते है। भावनाओं का प्रदर्शन अच्छे से किया जा सकता है । मुझे रंगोली बनाने का भी काफी शोक है।मुझे स्कुल में भी बहुत सरे इनाम मिले है इसके लिए । मैंने ४ साल नृत्य भी किया और कई सरे प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया और ईनाम जीते ।
भविष्य के लक्ष्य
संपादित करेंमुझे कुछ ऐसा करना है जिसे देख कर मेरे माता पिता और मेरी अध्यपिका को मुझ पर गर्व हो। मुझे बायोटेक्नोलॉजी में एम.एस.सी करके किसी बड़े रिसर्च कंपनी में काम करना है और नयी चीज़ो कि खोज करनी है।जर्मनी या ऑस्ट्रेलिया ( रॉयल मेलबोर्न इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ) से एम.एस.सी करके भारत के लिए कुछ अच्छा और नया करना चाहती हूँ जिससे यहाँ विकास हो ।
विकिपीडिया संपादक को नोट:
यह पृष्ठ क्राइस्ट विश्वविद्यालय, बंगलौर मे दिए गए एक हिन्दी परियोजना कार्य का हिस्सा है, कृपया इसे विकिपीडिया से न हटाए।
धन्यवाद।