Ravinder Sheroan
Ravinder Sheoran | |
---|---|
जन्म | 12 अगस्त 1982 Mandhi Kehar, Charkhi Dadri, Haryana, India |
पेशा | Social Worker |
राष्ट्रीयता | Indian |
उच्च शिक्षा | Master Of Art in Hindi, Bhiwani |
विधा | Art work |
उल्लेखनीय कामs | Saang & Ragni festival organise in different district of Haryana |
Biography
संपादित करेंरविन्द्र कुमार का जन्म 12 अगस्त, 1982 को श्री जोगेन्द्र सिंह पुत्र श्री बिहारी लाल श्योराण के घर गाँव माण्ढ़ी केहर, जिला चरखी दादरी, हरियाणा भारत मंे हुआ । पिता जी पेशे से किसान हैं तथा माता जी गृहणी हैं । रविन्द्र कुमार दो भाईयों में छोटे हैं । बड़े भाई श्री नरेन्द्र कुमार, भारतीय सेना में अपनी सेवाऐं दे रहे हैं । इनकी प्रारम्भिक शिक्षा गाँव की ही राजकीय प्राथमिक पाठशाला में हुई है तथा दसवीं कक्षा राजकीय उच्च विद्यालय हड़ौदा कलां, चरखी दादरी से वर्ष 1998 में उतीर्ण की । 12वीं की परीक्षा वर्ष 2000 में राजकीय शैक्षिक एवं प्रशिक्षण संस्थान बिरही कलां, चरखी दादरी से प्रथम श्रेणी में उतीर्ण की । कला स्नातक की उपाधि राजकीय महाविद्यालय, भिवानी से वर्ष 2003 में प्राप्त की, इस दौरान वह राष्ट्रीय कैडिट कोर (एन.सी.सी.) के कैडिट भी रहे । इसके पश्चात् हिन्दी विषय में कला स्नातकोत्तर की उपाधि वैश्य काॅलेज भिवानी से द्वितीय श्रेणी में वर्ष 2005 में उतीर्ण की । इस दौरान प्रत्येक शिक्षा संस्थान के प्राध्यापकों से भरपूर स्नेह मिला ।
शिक्षा प्राप्त करने उपरान्त रविन्द्र कुमार का विवाह, गाँव बिलावल, चरखी दादरी निवासी, श्री कुलदीप सिंह सुपुत्र श्री इन्द्र सिंह, जांघू की सुपुत्री मीना कुमारी से वर्ष 2006 में हुआ । इन्हें तीन रत्न के रूप में दो सुपुत्री व एक सुपुत्र प्राप्त हैं ।
Works
संपादित करेंस्नातकोत्तर की पढ़ाई पूर्ण करने उपरांत वर्ष 2006 से 2 वर्ष तक हिमालयाज सिमेंट प्राईवेट लिमिटेड़, दुआगढ़ी, जिला झापा (नेपाल) में बतौर लेखाकार तथा खजांची के रूप में कार्य किया। इसके उपरांत अक्तूबर 2008 से कला एवं सांस्कृतिक कार्य-विभाग, हरियाणा की स्वायत् संस्था हरियाणा कला परिषद [[1]] में बतौर लेखा सहायक कार्यरत् हैं। इस दौरान रविन्द्र कुमार द्वारा कार्यालय कार्य के साथ-साथ प्रदेश भर में तथा देश के अन्य राज्यों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों में विशेष योगदान रहा है। जिसके लिए उन्हे समय-समय पर माननीय मुख्यमंत्री, माननीय मंत्री एवं अन्य माननीय महानुभावों से विशेष सम्मान प्राप्त होता रहा है।