Ravinder Sheoran
जन्म12 अगस्त 1982 (1982-08-12) (आयु 42)
Mandhi Kehar, Charkhi Dadri, Haryana, India
पेशाSocial Worker
राष्ट्रीयताIndian
उच्च शिक्षाMaster Of Art in Hindi, Bhiwani
विधाArt work
उल्लेखनीय कामsSaang & Ragni festival organise in different district of Haryana

रविन्द्र कुमार का जन्म 12 अगस्त, 1982 को श्री जोगेन्द्र सिंह पुत्र श्री बिहारी लाल श्योराण के घर गाँव माण्ढ़ी केहर, जिला चरखी दादरी, हरियाणा भारत मंे हुआ । पिता जी पेशे से किसान हैं तथा माता जी गृहणी हैं । रविन्द्र कुमार दो भाईयों में छोटे हैं । बड़े भाई श्री नरेन्द्र कुमार, भारतीय सेना में अपनी सेवाऐं दे रहे हैं । इनकी प्रारम्भिक शिक्षा गाँव की ही राजकीय प्राथमिक पाठशाला में हुई है तथा दसवीं कक्षा राजकीय उच्च विद्यालय हड़ौदा कलां, चरखी दादरी से वर्ष 1998 में उतीर्ण की । 12वीं की परीक्षा वर्ष 2000 में राजकीय शैक्षिक एवं प्रशिक्षण संस्थान बिरही कलां, चरखी दादरी से प्रथम श्रेणी में उतीर्ण की । कला स्नातक की उपाधि राजकीय महाविद्यालय, भिवानी से वर्ष 2003 में प्राप्त की, इस दौरान वह राष्ट्रीय कैडिट कोर (एन.सी.सी.) के कैडिट भी रहे । इसके पश्चात् हिन्दी विषय में कला स्नातकोत्तर की उपाधि वैश्य काॅलेज भिवानी से द्वितीय श्रेणी में वर्ष 2005 में उतीर्ण की । इस दौरान प्रत्येक शिक्षा संस्थान के प्राध्यापकों से भरपूर स्नेह मिला ।

शिक्षा प्राप्त करने उपरान्त रविन्द्र कुमार का विवाह, गाँव बिलावल, चरखी दादरी निवासी, श्री कुलदीप सिंह सुपुत्र श्री इन्द्र सिंह, जांघू की सुपुत्री मीना कुमारी से वर्ष 2006 में हुआ । इन्हें तीन रत्न के रूप में दो सुपुत्री व एक सुपुत्र प्राप्त हैं ।


स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूर्ण करने उपरांत वर्ष 2006 से 2 वर्ष तक हिमालयाज सिमेंट प्राईवेट लिमिटेड़, दुआगढ़ी, जिला झापा (नेपाल) में बतौर लेखाकार तथा खजांची के रूप में कार्य किया। इसके उपरांत अक्तूबर 2008 से कला एवं सांस्कृतिक कार्य-विभाग, हरियाणा की स्वायत् संस्था हरियाणा कला परिषद [[1]] में बतौर लेखा सहायक कार्यरत् हैं। इस दौरान रविन्द्र कुमार द्वारा कार्यालय कार्य के साथ-साथ प्रदेश भर में तथा देश के अन्य राज्यों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों में विशेष योगदान रहा है। जिसके लिए उन्हे समय-समय पर माननीय मुख्यमंत्री, माननीय मंत्री एवं अन्य माननीय महानुभावों से विशेष सम्मान प्राप्त होता रहा है।