Rumana fathima.31121997
[[File:
A girl in hijaab is like a pearl in its shell
|250px|मम छायाचित्रः]]
मम छायाचित्रः
नाम रुमाना फातिमा
जन्मनाम रुमाना
लिंग स्त्री
जन्म तिथि ३१ दिसंबर १९९७
जन्म स्थान बेंगलूरु
निवास स्थान कर्नाटका
देश साँचा:Country data भारत:
नागरिकता भारतीय:
जातियता भारतीय:
शिक्षा तथा पेशा
पेशा छात्र:
शिक्षा बिकोम्
महाविद्यालय दयानन्दा सागर्
विश्वविद्यालय क्राइस्ट विश्वविद्यालय्, बेंगलुरू
उच्च माध्यामिक विद्यालय संत। थ़ा़मस एक्विनास शाला
शौक, पसंद, और आस्था
शौक चित्रकारि,संगीत,मेहेन्दि
धर्म मुस्लिम्
राजनीती स्वतंत्र
चलचित्र तथा प्रस्तुति मनोरंजनाय



परिचय संपादित करें

मेरा नाम रुमाना फातिमा है । मै बेंगलूरु में ३१ दिसेंबर १९९७ को पैदा हुई ।मै एक सम्मानित और शिक्षित परिवार से हूँ । मेरे पिता का नाम अब्दुल ज़हीर है और माता का नाम मुबीना फातिमा है । मेरे पिता सरकारी कर्मचारी और दयालु व्यक्ति है । मेरी माता मेहनती और बहुप्रतिभावान है । मै उनहें बहुत प्यार करती हूँ । मेरे माता भी बेंगलूरु से ही है । उन्होंनें हमेशा मुझे जीने की प्रेर्णा दी है और मेरी सारी इच्छाओं को पूरा किया है । मै तीन भाईयों की एक बहन हूँ । मै घर में सब से छोटी और लाडली हूँ । मेरे तीनों भाई मुझे बहुत प्यार कर्ते है। । मै हमेशा उन्के साथ रेह्ती हूँ और उन्को सब कुछ बताती हूँ ।वे मुझे बहुत मदद करते है।

शिक्षा और कार्यसिद्धि : संपादित करें

मेरी प्राथमिक शिक्षा संत थामस आक्विनस पाठशालान बेंगलूरु मे हुई और पदवी पूर्व शिक्षा दयानंदा सागर पदवी-पूर्व कालेज के वाणिज्य विभाग में हुई । फिलहाल मेरी स्नातक पदवी शहर के नामी कालेज क्राइस्ट विश्वविध्दालय में हो रही है ।इस विश्वविद्यालय में पढाई करना मेरे लिये बहुत ही सौभाग्य कि बात है । मेरी प्राथमिक शिक्षा बहुत यशस्वीमान रही । मैं कक्षा में हर साल अव्वल दर्ज प्राप्त करती थी । मेरे पसन्दीदा शिक्षक क नाम सथ्या था । वह हमे आंग्ला भाषा पढाती थी । उन्होंनें मुझे बहुत प्रेरित किया है ।मैं उन्से बहुत ही प्रेरित हूँ ।वह हमे पढाई के साह साथ पाठ्यक्रम मे भाग लेने केलिए प्रेरित करती थी । अपने पाठ्शाला के लिए विविध स्पर्धाओं मे भाग लेकर कई सारे इनाम जीते हैं । उसके साथ साथ निबन्ध लेखन और विभिन्न कार्यक्रम मे भाग लेकर उपलब्दियों को हासिल किया है ।हर वर्ष रस प्रश्न प्रतियोगिता मे भाग लेकर भाग लेकर प्रथम स्थान अप्ने लिये निश्चित किया । आखिल भारतीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हूँ ।मुझे जीवन फलदायक बनाने केलिए बहुत कुछ प्राप्त करना है ।

शौक़ और दिलचस्पी: संपादित करें

मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे अपनी कला को प्रस्तुत करने का पूर्ण अवसर मिला । मुझे पुस्तक पठन ,चित्रकला ,मेहन्दी और पाक कला में अधिक रुचि है । मैं प्रक्रुति प्रेमी हूँ । मैने चेतन भगत के कई सारे पुस्तकों को पढा है । मुझे आध्यात्मिक गीत सुनने में बहुत दिलचस्पी है ।

महत्वकांक्षा: संपादित करें

मेरि महत्वाकांक्षा "सीए" बन ना है । मैं एक उत्कुष्ट महिला बन कर समाज की सहायता करना चाह्ती हूँ ।

मेरा मानना है कि" हमे जीवन में कभी हार नहीं मान ना चाहिए, जीवन में आने वाले सभी कष्टों का डट कर सामना करना चाहिए । तभी हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते है"।

https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Rumana_FATHIMA.jpg

 
A girl in hijaab is like a pearl in its shell